एसटीएफ को बड़ी कामयाबी : नकली नोट सहित एक को दबोचा

हिसार : एसटीएफ यूनिट हिसार की टीम ने मुकेश वासी किकरालीया तहसील रावतशर जिला हनुमानगढ राजस्थान को काबू करके उसकी गाड़ी महेन्द्रा में से 5,14,400 रुपये के नकली करेंसी (नोट) बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है।
आरोपित मुकेश ने पूछताछ पर बताया कि ये नकली नोट मैंने मेरे दोस्त रवि कुमार वासी चाहरवाला सिरसा जो कि पूर्व मे भी नकली नोट छाप कर मार्किट में चलाने के सम्बन्ध मे थाना शहर हिसार में गिरफ्तार हो चुका है। उसने अजय तथा राहुल वासी सातरोड़ के साथ मिलकर नकली करसीं 500/200/100 के नोट तैयार किए हैं तथा यह करसीं आरोपित मुकेश मार्किट में चलाने के लिए अपनी गाडी मे लेकर आया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित इस करसीं को नशीले पदार्थों की खरीद करके उसके बदले मे नकली करसीं चलाकर प्रयोग करना चाहते थे ताकि शिकायत न हो। इस सम्बन्ध में पुलिस ने धारा 489A,489B,489C IPC के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS