बहादुरगढ़ : एसटीएफ ने दबोचे गए दो इनामी बदमाश, 10 माह से थे फरार

बहादुरगढ़ : एसटीएफ ने दबोचे गए दो इनामी बदमाश, 10 माह से थे फरार
X
एक अगस्त 2020 को हुई हत्या के मामले में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा दोनों मोस्ट वांटेड आरोपितों को पकड़ने के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

एसटीएफ रोहतक की टीम ने थाना आसौदा के एरिया में एक अगस्त 2020 को हुई हत्या के मामले में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अति वांछित आरोपित पिछले करीब 10 माह से पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा दोनों मोस्ट वांटेड आरोपितों को पकड़ने के लिए 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

एसटीएफ रोहतक टीम के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि एक अगस्त 2020 की देर शाम गांव आसौदा निवासी रवींद्र उर्फ धोला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अतिवांछित दोनों इनामी बदमाश वारदात को अंजाम देने के पश्चात मौके से फरार हो गए थे। एसटीएफ की टीम ने अतिवांछित आरोपित विकास उर्फ विक्की पुत्र सुरेश तथा रोहित उर्फ दादा पुत्र नरेश निवासी गांव आसौदा को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी संदीप कुमार के साथ एसटीएफ रोहतक में तैनात एएसआई सज्जन सिंह, मुख्य सिपाही योगराज, जितेंद्र, सिपाही सचिन व चालक मुख्य सिपाही सुमित की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों इनामी आरोपितों को दिल्ली के एरिया से काबू किया। उनके कब्जे से मौके पर हत्या की उस वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। अपराध जांच शाखा प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा इनके खिलाफ आगामी कार्यवाही की जाएगी। विदित है कि आरोपितों ने गांव में आपसी विवाद की रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपितों को अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया।

Tags

Next Story