एसटीएफ ने लूट की योजना बनाते तीन युवकों को किया काबू , 6 अवैध पिस्तौल व 17 जिंदा कारतूस बरामद

एसटीएफ ने लूट की योजना बनाते तीन युवकों को किया काबू , 6 अवैध पिस्तौल व 17 जिंदा कारतूस बरामद
X
प्रांम्भिक पूछताछ में पता चला है की उक्त हथियार मध्यप्रदेश क्षेत्र से लाए गए थे और पकड़े गए आरोपी हथियारों के बल पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान सागर उर्फ जोली पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ढाणी जोधपुरिया जिला सिरसा, विशाल पुत्र मदन लाल निवासी क्वार्टर नंबर 5 कपास अनुसंधान केंद्र सिरसा व राहुल उर्फ सुखा पुत्र अर्जुन निवासी प्रेम नगर सिरसा के रुप में हुई है।

सिरसा : हिसार की एसटीएफ पुलिस टीम व रानियां थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बनाते तीन युवकों को अवैध हथियारों व कारतूस के साथ काबू किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जा से 32 बोर के 6 पिस्तौल व 17 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी व डीएसपी एसटीएफ ललित दलाल ने संयुक्त रुप से बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सागर उर्फ जोली पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ढाणी जोधपुरिया जिला सिरसा, विशाल पुत्र मदन लाल निवासी क्वार्टर नंबर 5 कपास अनुसंधान केंद्र सिरसा व राहुल उर्फ सुखा पुत्र अर्जुन निवासी प्रेम नगर सिरसा के रुप में हुई है। उन्होने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना रानियां में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ हिसार के इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली थी की कुछ युवक अवैध हथियारों से लैस है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, सुरेश कुमार, सिपाही अजय कुमार व सत्यनारायण ने रानियां थाना के गांव जोधपुरिया क्षेत्र में दबिश देकर मौके से तीनों आरोपियों को अवैध हथियारों व कारतूस के साथ काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि प्रांम्भिक पूछताछ में पता चला है की उक्त हथियार मध्यप्रदेश क्षेत्र से लाए गए थे और पकड़े गए आरोपी हथियारों के बल पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बीती 25 जून 2021 को नवीन उर्फ पंजाबी निवासी मोंगा पंजाब, काला खैरंमपुरिया,राहुल उर्फ सुखा प्रेम नगर सिरसा व विशाल कश्यप निवासी सिरसा ने सुखाड़िया मार्केट गंगानगर के पास अरुण जैन पुत्र विमल जैन पर आठ दस हवाई फायर किए और दो करोड़ की रंगदारी मांगी। उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध हथियारों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कारवाई जाएगी।

Tags

Next Story