हरियाणा रोडवेज विभाग में GM के नाम से आई फेक कॉल, प्रमोशन के लिए मांगे रुपये, जानें पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
हरियाणा रोडवेज विभाग में अग्रिम बुकिंग पर कार्यरत कर्मी के पास दो अनजान मोबाइल नंबर की कॉल आई। पहले नंबर से कॉल करने वाले ने खुद को हेड ऑफिस चंडीगढ़ का बताते हुए प्रमोशन के नाम पर 30 हजार अकाउंट में डालने को कहा। विश्वास में लेने के लिए दूसरे नंबर से खुद को जीएम बताते हुए कॉल की गई। शक होने पर रोडवेज कर्मी ने असल जीएम से सम्पर्क साधा तो पूरा मामला फ्रॉड का नजर आया। अब रोडवेज कर्मी ने दोनों नामजद मोबाइल नंबर के खिलाफ सतनाली थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 170,419,511 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
सतनाली बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मी कर्मवीर अग्रिम बुकिंग पर कार्यरत है। उसके पास सोमवार को ड्यूटी के समय नामजद मोबाइल नंबर से दोपहर 1:50 बजे कॉल आई और कहा कि वह हेड आफिस चंडीगढ़ से बोल रहा है। आप दिल की बीमारी से पीड़ित है। सरकार प्रत्येक डिपो से छह कर्मचारियों को बीसी के पद पर प्रमोशन करवाने बारे रिपोर्ट मांगी है। इस बीच दूसरे नामजद नंबर से कॉल आई और कहा कि वह जीएम प्रदीप अहलावत बोल रहा है। आपके पास हेड आफिस से कॉल आएगा और आप बात कर लेना। जवाब दिया ठीक है। इसके थोड़ी देर बाद पहले वाले नामजद मोबाइल नंबर से दोबारा कॉल आई और कहा कि आप तीस हजार रुपये अकाउंट में डलवा दो। इस लिस्ट में नाम आ जाएगा अथवा नहीं आएगा।
संदेह होने पर महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत से मोबाइल पर बातचीत की और सारे घटनाक्रम से अवगत करवाया। यह सुनने के बाद महाप्रबंधक ने कोई भी बात नहीं की है। ये फ्रॉड कॉल है। इसकी एफआईआर दर्ज करवाएं। तत्पश्चात महाप्रबंधक के निर्देशानुसार रोडवेज कर्मी कर्मवीर ने दोनों नामजद नंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाना पहुंचा। पुलिस को दी शिकायत में कर्मवीर ने कहा है कि सख्त कार्रवाई की जाए ताकि महाप्रबंधक को बदनाम करने तथा (पैसे लेने बारे) प्रमोशन के नाम पर पैसे लेने बारे शिकायत दर्ज की जाए। इसके बाद कर्मी ने न तो कोई पैसा ट्रांसफर किया और न ही पैसे किसी को दिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS