गोदाम से लेकर दुकानदार के घर तक पटाखों का स्टॉक, सीएम फ्लाइंग ने रेड मार दो को पकड़ा

गोदाम से लेकर दुकानदार के घर तक पटाखों का स्टॉक, सीएम फ्लाइंग ने रेड मार दो को पकड़ा
X
शनिवार दोपहर बाद सीएम फ्लाइंग (CM Flying) की दो टीमों ने शहर के गुड बाजार में दो दुकानों पर रेड कर भारी मात्रा में पटाखे पकड़े है। इतना ही नहीं एक दुकानदार (Shopkeeper) के तो घर से भी पटाखे बरामद किए गए है। दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर शहर थाना में केस दर्ज कराया गया है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

दीपावली के त्योहार को देखते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) की टीम पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आ रही है। एक बाद एक अवैध कारोबार पर सीएम फ्लाइंग (CM Flying) की छापेमारी जारी है।

शनिवार दोपहर बाद सीएम फ्लाइंग की दो टीमों ने शहर के गुड बाजार में दो दुकानों पर रेड कर भारी मात्रा में पटाखे पकड़े है। इतना ही नहीं एक दुकानदार के तो घर से भी पटाखे बरामद किए गए है। दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर शहर थाना में केस दर्ज कराया गया है। सीएम फ्लाइंग की बाजार में लगातार छापेमारी से अवैध कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि शहर के गुड़ बाजार में दीपावली के त्योहार को देखते हुए पटाखों का स्टॉक (stock) रखा हुआ है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग के डीएसपी ने निरीक्षक लोकपाल व सब इंस्पेक्टर रामपाल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया।

दोनों ही टीमों ने एक साथ गुड़ बाजार में स्थित सुरेन्द्र व कृष्ण की दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान जैनपुरी निवासी कृष्ण की दुकान से 39 किलो पटाखा और सुरेन्द्र की दुकान के साथ-साथ घर से कुल 348 किलोग्राम पटाखा बरामद किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर सीएम फ्लाइंग ने शहर थाना पुलिस के हवाले करते हुए दोनों पर केस दर्ज कराया है।




Tags

Next Story