जब पूत बन गया कपूत, तो मां ने ही पहुंचा दिया हवालात

जब पूत बन गया कपूत, तो मां ने ही पहुंचा दिया हवालात
X
मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

मां के बाहर जाने के बाद अपने ही घर का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी की वारदात देने वाले बेटे को मां ने ही हवालात पहुंचा दिया। मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है।

खासापुरा निवासी विधवा महिला कृष्णा देवी ने सिटी पुलिस को दर्ज श्किायत में बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में दिल्ली गई हुई थी। जब वहां से लौटी, तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। उसने कमरे में देखा तो 30 हजार रुपए और करीब 500 ग्राम चांदी के जेवरात गायब मिले। उसने मकान में रहने वाले किराएदारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसके बेटे मनोज ने पीछे से कमरे का ताला तोड़कर चोरी की है। मनोज को उन्होंने चोरी करते हुए देख लिया था। जब उन्होंने उसे रोकना चाहा, तो वह वह धमकी देने लगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके आरोपी बेटे के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए।

Tags

Next Story