जींद में लाखों की शराब चोरी कर सब- बैंड में लगा दी आग

जींद में लाखों की शराब चोरी कर सब- बैंड में लगा दी आग
X
जींद जिले के गांव कूचराना खुर्द स्थित शराब सब- बैंड (Wine sub-band) से बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना का सुबह उस समय पता चला जब सेल्समैन अंकूश शराब सब बैंड पर पहुंचा और सबकुछ जला हुआ पाया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव कूचराना खुर्द स्थित शराब सब- बैंड (Wine sub-band) से बीती रात चोरों ने लाखों रुपये कीमत की शराब व गल्ले में रखी राशि को चोरी कर आग लगा दी। जिससे सब बैंड में रखा फ्रीज, चारपाई, इंवर्टर, बैटरी जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पाकर अलेवा थाना पुलिस(Police) मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। शराब ठेकेदार की शिकायत पर अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव बरसोला निवासी भूपेंद्र एंड कंपनी ने गांव कूचराना खुर्द के निकट करसिंधू रोड पर शराब सब बैंड लिया हुआ है। बीती रात गांव झांझ निवासी अंकुश सेल्समैन का कार्य कर रहा था। देर रात को अंकूश ठेकेदार को फोन कर गोदाम पर सोने चला गया। इसी बीच चोरों ने शराब सब बैंड में रखी 100 से ज्यादा देशी व अंग्रेजी शराब की पेटियां, गल्ले में रखी लगभग 30 हजार रुपये की नगदी को चोरी कर लिया। जिसके बाद चोरों ने शराब सब बैंड में आग लगा दी। जिसमें फ्रीज, चारपाई, इंवर्टर, बैटरी, केबल व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना का सुबह उस समय पता चला जब सेल्समैन अंकुश शराब सब बैंड पर पहुंचा और सबकुछ जला हुआ पाया।

शराब ठेकेदार भूपेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम को सब बैंड पर 100 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब की उतारी गई थी। इसके अलावा पहले भी दो-तीन पेटियां शराब व कुछ बीयर की पेटियां रखी हुई थी। सेल्समैन देर रात को गोदाम पर लौट आया था, जिसके बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर शराब सब बैंड में आग लगा दी। अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। अलेवा थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह घटना के बारे में सूचना मिली थी। मौके का जायजा लिया गया है, शराब ठेकेदार की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।


Tags

Next Story