जींद में पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग, SHO की गाड़ी के शीशे तोड़े, बचाव में पुलिस ने भी दागी गोलियां, जानें पूरा मामला

जींद में पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग, SHO की गाड़ी के शीशे तोड़े, बचाव में पुलिस ने भी दागी गोलियां, जानें पूरा मामला
X
गढी थाना प्रभारी डा. सुनील पुलिस टीम के साथ उचाना में पिछले दिनों रोहतक सीआईए स्टाफ पुलिसकर्मी पर हुए जानलेवा हमले के संदिग्धों की तलाश में रात को गांव पिपलथा की एक बस्ती में पहुंची थी। उसी दौरान बस्ती के लोग पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई पर उतर आए।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव पिपलथा में संदिग्ध लोगों की तलाश में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बीती देर रात पथराव किया गया और फायरिंग भी की गई। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागी। पथराव में चार पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई और गढी थाना प्रभारी की गाडी के शीशे तोड़ डाले। सूचना मिलते ही एएसपी कुलदीप सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और घिरे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। गढी थाना पुलिस ने घायल एएसआई की शिकायत पर 13 लोगों को नामजद कर 30 अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने, छीना झपटी करने, शस्त्र अधिनियम, तोडफोड करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गढी थाना प्रभारी डा. सुनील पुलिस टीम के साथ उचाना में पिछले दिनों रोहतक सीआईए स्टाफ पुलिसकर्मी पर हुए जानलेवा हमले के संदिग्धों की तलाश में रात को गांव पिपलथा की एक बस्ती में पहुंची थी। उसी दौरान बस्ती के लोग पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई पर उतर आए। जिसके साथ ही लोगों ने पुलिस पार्टी पर पथराव भी कर दिया। जिसमें एएसआई सतपाल, सिपाही रमेश कुमार, सिपाही विकास, होमगार्ड जवान प्रदीप तथा संदीप को हल्की चोटें आई। बस्ती के लोगों ने थाना प्रभारी की गाडी के शीशे तोड डाले। पुलिस पार्टी पर पथराव करने तथा पुलिसकर्मियों के घिरे होने की सूचना पाकर एएसपी कुलदीप सिंह, शहर तथा सदर थाना नरवाना, उचाना थाना तथा सीआईए टीम के साथ गांव पिपलथा पहुंचे और फसे पुलिसकर्मियों को निकालने की कोशिश की।

बस्ती के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी हवा में गोलियां दागी। गनीमत यह रही कि फायरिंग के दौरान किसी भी पक्ष को गोली नहीं लगी। गढी थाना पुलिस ने एएसआई सुखदेव की शिकायत पर गांव पिपलथा निवासी राजेंद्र व उसका पुरा परिवार, पांडी, बीरबल, रिसाला व उसका पुरा परिवार, विक्की, बंटी, दीप, कस्तूरी, विक्रम, चिडिया, कालू, गांव नंनहेडी फतेहाबाद निवासी सोमी को नामजद कर 30 अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, छीना झपटी करने, शस्त्र अधिनियम, तोडफोड करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नशे तथा अपराध के लिए बदनाम है बस्ती, दर्जनभर से ज्यादा चली गोलियां

गांव पिपलथा की जिस बस्ती में पुलिस पहुंची थी वह बस्ती नशे तथा अपराध के लिए बदनाम है। देर रात को बस्ती में पुलिस को देख कर बस्ती के लोग बिफर गए। हाथापाई करने के साथ-साथ पथराव पर उतर आए। जब अच्छा-खासा पुलिसबल बस्ती में पहुंचा तो बस्ती की तरफ से दर्जनभर से ज्यादा फायर किए गए। वहीं पुलिस ने भी चार पांच गोलियां हवा में दागी और वहां फसे हुए पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। गढी थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस पार्टी गांव पिपलथा की बस्ती में पहुंची थी। उसी दौरान पुलिस पार्टी पर पथराव किया और फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। चार पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल दर्जनभर लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की धर पकड के लिए छापेमारी की जा रही है।

Tags

Next Story