चौधर के लिए दुष्यंत चौटाला और मंत्री कमलेश के समर्थकों के बीच चले ईंट-पत्थर, दोनों पक्षों के 10 लोग जख्मी, 3 रेफर

चौधर के लिए दुष्यंत चौटाला और मंत्री कमलेश के समर्थकों के बीच चले ईंट-पत्थर, दोनों पक्षों के 10 लोग जख्मी, 3 रेफर
X
कलायत के गांव जुलानी खेड़ा में सरपंच चुनाव के शंखनाद से पहले दो भावी उम्मीदवारों के बीच बुधवार रात्रि आपसी लड़ाई का बिगुल बज गया। गांव में तत्काल प्रभाव से पुलिस की एक रिजर्व, एसएचओ मोबाइल वाहन, डायल 112 व अन्य स्तरों पर सुरक्षा को कड़ा किया गया है।

हरिभूमि न्यूज : कलायत/कैथल

कलायत के गांव जुलानी खेड़ा में सरपंच चुनाव के शंखनाद से पहले दो भावी उम्मीदवारों के बीच बुधवार रात्रि आपसी लड़ाई का बिगुल बज गया। जानकारी के अनुसार संभावित चुनाव में मतों के भुगतान को लेकर गांव में वाल्मीकि समुदाय के लोगों के बीच तू-तू मैं-मैं दो दिन से चल रही थी। इस समुदाय में अपना-अपना वजूद कायम रखने के लिए भावी उम्मीदवारों के समर्थक विवाद को शांत करने पहुंचे। स्थिति उस समय नया मोड़ ले गई जब शांत करवाने आए दोनों पक्षों के बीच ही जंग शुरू हो गई। देखते ही देखते रात के अंधेरे में बीच चौराहे पर दोनों पक्ष में जमकर ईंट-पत्थर चले। तनाव पूर्ण स्थिति की सूचना मिलते ही कलायत थाना प्रभारी एसएचओ बलदेव सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों पक्षों को शांत किया।

इसके उपरांत जिला पुलिस कप्तान मकसूद अहमद के आदेश पर डीएसपी सज्जन कुमार ने मौका मुआयना करने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विवाद में जिला व अन्य अस्पतालों से फिलहाल दोनों पक्षों के 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है। इनमें एक पक्ष में आशीष, चंद्रभान, बलवान, संपूर्ण व संपूर्ण और दूसरे में प्रदीप, ओम, बलवान, संजीव व शमशेर शामिल हैं। जिला अस्पताल में उपचार ले रहे संपूर्ण, संजय और भान सिंह चंडीगढ़ पीजीआई रेफर हो गए। पंचायती राज चुनाव को लेकर पैदा हुई इस प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। गांव में तत्काल प्रभाव से पुलिस की एक रिजर्व, एसएचओ मोबाइल वाहन, डायल 112 व अन्य स्तरों पर सुरक्षा को कड़ा किया गया है। बुधवार रात्रि से ही गांव पुलिस छावनी में तबदील है। चौक में एक वृक्ष के नीचे पुलिस बलों द्वारा डेरा लगाया गया है। पुलिस अधिकारी निरंतर पूरे मामले पर नजर रखे हैं।

मत बनवाने को लेकर भी रहा है विवाद

सरपंच पद के भावी उम्मीदवारों में बबली जुलानी खेड़ा राजनैतिक दृष्टि से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और नरेंद्र जुलानी खेड़ा महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के समर्थक हैं। इन दोनों समर्थकों के बीच पिछले काफी समय से सरपंच पद को लेकर खींचतान जारी है। अपनी-अपनी जीत की राह आसान करने के लिए फिलहाल इनकी जंग अपने-अपने चहेतों को मतदाता सूची में शामिल करना रही है। इस मुद्दे को लेकर शीर्ष अधिकारियों से फरियाद लगाई जा रही है। इसके मद्देनजर कलायत एसडीएम सुशील कुमार मत बनाने से जुड़ी प्रक्रिया को गंभीरता से ले रहे हैं। कुछ दिन पहले चुनाव कानूनगो और नायब तहसीलदार ने गांव की मतदाता सूची को लेकर जांच पड़ताल की थी।

कानूनी और चुनाव जंग के लिए विचार-विमर्श जारी

तनावपूर्ण स्थिति के बाद दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने स्तर पर कानूनी और चुनाव जंग के लिए विचार-विमर्श करने में लगे हैं। जबकि चुनाव को लेकर बिगड़ी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पड़ोसी गांव बालू, बढ़सीकरी, चौशाला और अन्य गांवों के साथ-साथ सगे-संबंधी दोनों पक्षों के बीच सौहार्द कायम करवाने की कवायद में लगे हैं। इनका प्रयास अमन-चैन कायम करते हुए विवाद को निपटाना है।

डीएसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

कलायत डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत अनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को नहीं बिगड़ने देगी। उन्होंने दोनों पक्षों से शांति कायम करने की अपील की है।

स्वयं को निर्दोष बताकर एक-दूसरे पर लगाए जा रहे हमले के आरोप

जुलानी खेड़ा गांव के विवाद में सरपंच पद के भावी उम्मीदवार नरेंद्र पक्ष की तरफ से पुलिस जांच अधिकारी ने बलवान सिंह और दूसरे उम्मीदवार बबली जुलानी खेड़ा की तरफ से पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश प्रकाशा के बयान कलमबंद करने में लगी है। दोनों स्वयं को निर्दोष करार देते हुए एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में दोनों की तरफ से आरोपियों के नामों का उल्लेख किया गया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर आरोपियों की लंबी फेहरिस्त सामने आई है।

Tags

Next Story