कैथल में चले पत्थर और लाठियां : चुनावी जीत के जश्न में विवाद, थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल

हरिभूमि न्यूज़ : कलायत /कैथल
हरियाणा के कैथल जिले के कलायत क्षेत्र के गांव सजूमा में रविवार सांय विजय हासिल करने की खुशी में धार्मिक स्थल पर संयुक्त रूप से पूजा अर्चना करने जा रहे जिला परिषद के नव निर्वाचित सदस्य विक्रम जीत व ब्लाक समिति सदस्य रामकरण के काफिले और एक अन्य पक्ष के बीच चुनावी सियासी मुद्दे को लेकर टकराव हो गया। इसमें भारी पथराव के साथ-साथ लाठियां चली। इसके चलते धार्मिक स्थल के पास की गली संग्राम स्थल में तबदील हो गई। इसमें दोनों पक्षों के कई दर्जन लोग जख्मी हुए। इस दौरान बीच बचाव के लिए तैनात पुलिस के वाहनों पर पथराव हुआ और कलायत थाना प्रभारी बलदेव सिंह मलिक व अन्य कई पुलिस कर्मचारी भी जख्मी हुए हैं।
रात के अंधेरे में हर तरफ कोहराम के बीच अनियंत्रित तनाव को देखते हुए ग्रामीण महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान मकसूद अहमद के निर्देश पर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मलिक पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक स्थित तनावपूर्ण बनी थी। फिलहाल जो ग्रामीण जख्मी हुए हैं वे पुलिस के सामने नहीं आ रहे हैं। इधर-उधर वे अपने स्तर पर उपचार करवाने में लगे हैं।
गांव छावनी में तबदील
कैथल डीएसपी रवींद्र सांगवान ने बताया कि कानून व्यवस्था और शांति के लिए गांव सजूमा में 2 रिजर्व, 7 एसएचओ और कलायत थाना पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मुस्तैद किया गया है। घटना स्थल पर ग्रामीणों द्वारा लाइट को आफ कर दिया गया। इसके चलते सरकारी वाहनों की लाइटों की रोशनी में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन व्यवस्था बनाने में लगा है।
गांव जुलानी खेड़ा के बाद अब सजूमा में भारी तनाव
कलायत खंड के हरियाणा पंचायती राज चुनाव में अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा में भी सरपंच चुनाव को लेकर 20-21 नवंबर की रात्रि को नव निर्वाचित सरपंच नरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित विजय जश्न के दौरान बड़ा बवाल हो गया था। इस दौरान सरपंच और हारे हुए उम्मीदवार के बीच न केवल पथराव हुआ बल्कि लाठी-गंडियां भी चली। यहां तक विवाद को शांत करवाने पहुंचे कलायत उप मंडल मुख्यालय डीएसपी सज्जन कुमार और थाना प्रभारी बलदेव सिंह मलिक सहित पुलिस बल पर जानलेवा हमला हुआ। इस घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए थे। दोनों पक्षों की शिकायतों पर भी पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS