खाद किल्लत को लेकर जाम लगा रहे किसानों को समझाने गई पुलिस टीम पर पथराव, डायल 112 पीसीआर के शीशे तोड़े

खाद किल्लत को लेकर जाम लगा रहे किसानों को समझाने गई पुलिस टीम पर पथराव, डायल 112 पीसीआर के शीशे तोड़े
X
पथराव में एक पुलिस को चोट भी आई है। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने जान बचाने के लिए सरकारी गाड़ी को एक सर्विस स्टेशन की ओर मोड़ दिया। जहां गाड़ी को भी नुकसान हुआ है।

हरिभूमि न्यूज : नांगल चौधरी

डीएपी खाद की कमी के कारण किसान उग्र हो चले है। जिला में आए दिन सड़कों पर जाम लगा रहे है। गुरूवार महेंद्रगढ़ व कनीना में किसानों ने जाम लगाया। उससे एक दिन पहले अटेली में तो जबरदस्ती खाद के कट्टे ही लूटकर ले गए। अब शुक्रवार सुबह खाद किल्लत के कारण नांगल चौधरी में किसानों ने जाम लगा दिया।

यहीं नहीं, प्रदर्शन कारी किसानों ने जाम के दौरान समझाने आई पुलिस पर ही हमला बोल दिया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के 112 नंबर वाहन को पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में एक पुलिस को चोट भी आई है। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने जान बचाने के लिए सरकारी गाड़ी को एक सर्विस स्टेशन की ओर मोड़ दिया। जहां गाड़ी को भी नुकसान हुआ है। घटना के बाद थानाध्यक्ष की अगुवाई में भारी पुलिस बल पहुंचा। मौके पर पुलिस को देख किसान खिसक गए।

Tags

Next Story