अवैध खनन व माइनिंग को रोकने के लिए पुलिस महकमा ने शुरू की मुनादी

नारनौल (नांगल चौधरी)। महेंद्रगढ़ जिला में अवैध खनन व माइनिंग को रोकने के लिए पुलिस महकमा ने मुनादी करवानी शुरू की है। इस दौरान पुलिस द्वारा गांव के लोगों से संपर्क कर अवैध खनन व अवैध माइनिंग को रोकने में सहयोग की अपील की और आमजन को अवैध माइनिंग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। पुलिस ने कहा कि अवैध खनन और अवैध माइनिंग पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई हुई है। अगर कोई अवैध खनन व अवैध माइनिंग करता है या ऐसे संगठन में शामिल होता है तो उसके खिलाफ सरकार के निर्देशों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिलेभर में पुलिस द्वारा अवैध खनन व अवैध माइनिंग की रोकथाम के लिए प्रत्येक गांव क्षेत्र में मुनादी करवाई गई। इस दौरान पुलिस ने गांव के लोगों को अवैध खनन व अवैध माइनिंग के नुकसानों के बारे में बताया कि अवैध खनन पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा हैए खनन व माइनिंग की वजह से उड़ने वाली धूल, रेत शुद्ध वायु को दूषित करती है। इसका प्रभाव मानव जीवन तथा पशु-पक्षियों पर पड़ता है। धूल व रेत के कण हमारे फेफड़ों और आंखों में पहुंच जाते हैं, इससे नई-नई बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं। नांगल चौधरी थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि जैनपुर, मोसमपुर, आंतरी, छापड़ा, बिहारीपुर गांव का पहाड़ अरावली जोन में शामिल हैं। यहां पत्थर के खनन पर प्रतिबंद लगा हुआ है। बावजूद कुछ लोग चोरी से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। जिससे सरकार को राजस्व नुकसान होने के अलावा पर्यावरण की क्षति व लोगों को जानलेवा खतरा बढ़ गया है।
जिला पुलिस द्वारा अवैध खनन और अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पिछले सप्ताह पुलिस द्वारा अवैध खनन के तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर खनन एवं भू-विज्ञान विभाग की टीम के माध्यम से सीज करवाया गया था। अवैध खनन करने के मामले में पुलिस द्वारा मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस ने आमजन से कहा है कि अवैध खनन व अवैध माइनिंग की रोकथाम में जिला पुलिस का सहयोग करें और एकजुट होकर अवैध खनन व अवैध माइनिंग पर रोक लगाएं। अवैध खनन व अवैध माइनिंग की सूचना अपने नजदीकी थाने में अवश्य दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS