सेशन जज की गाड़ी रोकना वकीलों को पड़ गया मंहगा, 80 के खिलाफ केस दर्ज

सेशन जज की गाड़ी रोकना वकीलों को पड़ गया मंहगा, 80 के खिलाफ केस दर्ज
X
जानकारी अनुसार पंचकूला कोर्ट परिसर में पार्किंग के कार्यों द्वारा कई वकीलों (Lawyers) से दुर्व्यवहार के बाद नाराज वकीलों ने हंगामा वह नारेबाजी की थी। इस दौरान जिला जज की गाड़ी रोकने औरंगा में बाजी को लेकर केस दर्ज कर दिया गया है।

चंडीगढ़। पंचकूला की जिला कोर्ट परिसर में आने वाले वकीलों का पार्किंग को लेकर विवाद (Conflict) अब इस हद तक बढ़ गया है कि बार के 70 80 वकीलों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया। पंचकूला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की गाड़ी को रोकना और हंगामा के बाद में इस तरह की कार्रवाई की गई है।

जानकारी अनुसार पंचकूला कोर्ट परिसर में पार्किंग के कार्यों द्वारा कई वकीलों से दुर्व्यवहार के बाद नाराज वकीलों ने हंगामा वह नारेबाजी की थी। इस दौरान जिला जज की गाड़ी रोकने औरंगा में बाजी को लेकर केस दर्ज कर दिया गया है। जिला बार एसोसिएशन प्रधान व अन्य 70-80 वकीलों के खिलाफ केस दर्ज हो जाने के बाद वकीलों में नाराजगी है।

सेशन जज के खिलाफ नारेबाजी करने और सेशन जज की गाड़ी का रास्ता रोकने पर केस दर्ज कर दिए जाने के बाद वकील आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं। पंचकूला सेक्टर 7 चौकी प्रभारी रमेश कुमार की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। आईपीसी की धारा 147, 149, 189, 283 और 342 के तहत किया गया केस दर्ज।

यहां पर उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को वकीलों द्वारा सेशन जज गाड़ी रोक दी गई थी और प्रदर्शन (Display) किया था। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने सेशन जज की गाड़ी गेट पर ही रोक कर नारेबाजी शुरू कर दी थी।

जिस पर पुलिस और प्रशासनिक उच्च अधिकारियों द्वारा वकीलों को समझाया गया था लेकिन उन्होंने अपनी नारेबाजी जारी रखी थी। हंगामा और शोरगुल के बाद सेशन जज सरकारी गाड़ी से उतर कर वापस अदालत परिसर में चले गए थे।

Tags

Next Story