आवारा पशुओं ने बाइक में मारी टक्कर, बच्चे की माैत

आवारा पशुओं ने बाइक में मारी टक्कर, बच्चे की माैत
X
सुरजीत अपने भतीजे पांच वर्षीय सुमित को बाइक पर बैठाकर आ रहा था। सड़क किनारे खड़े आवारा पशु लड़ते हुए उसकी मोटरसाइकिल से जा टकराए जिससे बच्चे की मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज : सफीदों

शहर की सड़कों पर खुले में घूम रहे पशुओं ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। नगर के पानीपत रोड पर एक होटल के पास पशु एक बाइक पर टूट पड़े। जिस कारण बाइक पर बैठे एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। सफीदों उपमंडल के गांव पाजू कलां निवासी सुरजीत अपने भतीजे पांच वर्षीय सुमित को बाइक पर बैठाकर रिश्तेदारी से आ रहा था।

जब वह सफीदों-पानीपत रोड स्थित एक होटल के पास पहुंचा तो वहां सड़क किनारे खड़े आवारा पशु लड़ते हुए उसकी मोटरसाइकिल से जा टकराए। इस टक्कर में बाइक व उस पर दोनों सवार सुरजीत व बच्चा सुमित सड़क पर आ गिरे। आसपास के लोगों ने सुरजीत व बच्चे को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने बच्चे सुमित को मृत्त घोषित कर दिया।

Tags

Next Story