सिरसा में आवारा कुत्तों का आंतक : चरवाहे की 40 भेड़ों को नोचा, 5 की मौके पर मौत, 7 गंभीर घायल

सिरसा में आवारा कुत्तों का आंतक : चरवाहे की 40 भेड़ों को नोचा, 5 की मौके पर मौत, 7 गंभीर घायल
X
भेड़ बकरी पालक चरवाहा मान सिंह ने बताया कि वह सोमवार रात को अपनी 80 भेड़ों के पास सोया हुआ था। रात करीब 2 से 3 बजे अचानक भेड़ों के झुंड पर चार-पांच आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

सिरसा में चौपटा खंड के गांव कुम्हारिया में आवारा कुत्तों ने एक चरवाहे की 40 भेड़ों को नोच लिया जिनमें से 5 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, तथा 7 भेड़े गंभीर घायल हो गई। जिससे चरवाहे मानसिंह को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया। ग्रामीण आवारा कुत्तों के आंतक से भयभीत हैं। घायल भेड़ों का पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है। भेड़ बकरी पालक चरवाहा मान सिंह ने बताया कि वह सोमवार रात को अपनी 80 भेड़ों के पास सोया हुआ था। रात करीब 2 से 3 बजे अचानक भेड़ों के झुंड पर चार-पांच आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे पांच भेड़ों की तो मौके पर ही मौत हो गई।

सात-आठ भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनको बचाना भी काफी मुश्किल है। इसके अलावा करीब 30 भेड़ों को भी कुत्तों ने अपनी चपेट में ले लिया। इसकी सूचना उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को दी। पशु चिकित्सकों ने घायल भेड़ों का इलाज शुरू कर दिया। चरवाहे मानसिंह व उसकी पत्नी सुलोचना ने बताया कि आवारा कुत्तों के काटने से पांच पेड़ों की मौत और कई भेड़े घायल होने से उन्हें करीब डेढ़ से 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। इस महंगाई के जमाने में उनका तो गुजारा होना भी मुश्किल हो जाएगा। पूरे साल में इतनी तो बचत भी नहीं होती जितना नुकसान हो गया। उन्होंने मांग की है कि घायल भेड़ों के इलाज के साथ-साथ मरी हुई भेड़ों का मुआवजा दिया जाए।


Tags

Next Story