अमीर लड़की से फोन पर बात करना रेहड़ी लगाने वाले को पड़ा महंगा, हुआ यह हाल

हरिभूमि न्यूज : अंबाला
फोन पर एक अमीर घर की युवती से बातें करना जूस की रेहड़ी लगाने वाले युवक को महंगा पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक का पहले अपहरण करवाया। फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान उसका एक पैर व आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। इसके बाद अपहरणकर्ता उसे बाजार में छोड़कर फरार हो गए। अब पुलिस ने युवती के परिजनों के साथ वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
शिव मंदिर में हुई थी मुलाकात
शहर की रविदास माजरी के रहने वाले प्रथम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब नौ महीने पहले ही दशहरे के मेले के दौरान उसकी मुलाकात काशी नगर की एक युवती से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। प्रथम के पिता शहर बस अड्डे के पास जूस की रेहड़ी लगाते हैं। पिता की गैरहाजिरी में प्रथम ही रेहड़ी को संभालता है। युवती के पिता को उनके बीच हो रही बातचीत का पता चल गया था। उसने बताया कि बीते रोज शाम चार बजे उसकी रेहड़ी के सामने अचानक एक कार आकर रुकी। इसके बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक भी वहां आ गए। उसने बताया कि तभी कार सवार युवकों ने उसे जबरन अंदर बिठा लिया। तब कार में युवती का भाई रोहित व पंजोखरा साहिब का काका सवार थे। कार में दो अन्य लड़के भी जिन्हें वह नहीं जानता।
आईटीआई के सरकारी क्वार्टर में की मारपीट
प्रथम ने बताया कि अपहरण के बाद आरोपी उसे सरकारी आईटीआई के क्वार्टर में लेकर आ गए। यहां यहां युवती के मामा व उसके बेटे यश गुप्ता ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के कारण उसका एक पैर व आंख बुरी तरह जख्मी हो गए। युवती के भाई रोहित व काका ने भी उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इसके बाद अपहरणकर्ता प्रथम का मोबाइल फोन भी रेहड़ी से लेकर आ गए। यहां से उसे फिर नया गांव ले जाया गया। वहां पर कार में दो युवक आए। इन युवकों ने भी रोहित व काका के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की।
पुलिस को बोल आ रहा हूं
प्रथम ने बताया कि घटना के बाद उसके परिजन हरकत में आ गए थे। उन्होंने पता करने के बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी। तब उसके फोन पर पुलिस के लगातार फोन आ रहे थे। मगर दबाव में आरोपी उसे यह जवाब देने के लिए कह रहे थे कि बोल जल्द आ रहा हूं। कई बार उसने पुलिस को यह जवाब दिया। इसके बाद अपहरणकर्ता उसे शुकलकुंड रोड पर छोड़कर फरार हो गए। जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि अब तो बच गया लेकिन आगे तूझे मौका नहीं मिलेगा। पुलिस को मामले की शिकायत देने पर भी उसे धमकाया गया। अब पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS