गैर हाजिर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने 15 शिकायतों का किया समाधन

कुरुक्षेत्र। हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय एवं हरियाणा आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में विभागाध्यक्षों के गैर हाजिर रहने पर कड़ा संज्ञान लिया है। इस कष्ट निवारण समिति की बैठक में 5 विभागों के एचओडी के गैर हाजिर रहने पर उपायुक्त को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही सभी विभागों के एचओडी को प्रत्येक जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में समय से पहुंचने के आदेश भी दिए है। अहम पहलू यह है कि कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 19 में से 15 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और 4 लंबित शिकायतों को भी संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के आदेश दिए ताकि आगामी बैठक में इन लोगों को भी न्याय मिल सके।
कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता वीरवार को पंचातय भवन के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की तीसरी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने गांव ककराली निवासी बंता राम, गांव सुलखनी निवासी खेमराज, जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य मनदीप सिंह विर्क, गांव खासपुर निवासी सुनील कुमार, हरिनगर के नागरिकों, गांव खानपुर रोड़ान के तेलु राम, न्यू कॉलोनी निवासी चरणजीत कुमार, गांव अमीन के सरपंच व अन्य, गांव बीड़ कालवा के संजीव कुमार, सेक्टर-5 निवासी सज्जन सिंह, वाल्मीकि माजरी मौहल्ला निवासी नीना, लाडवा निवासी तरसेम लाल, गांव मोहनपुर निवासी मेजर, गांव रामगढ़ रोड निवासी महावीर सिंह, जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति के सदस्य गुरनाम सिंह की समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को लेकर अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करना होगा। इस मासिक बैठक में हाजिर होने के लिए पहले बैठक से ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। इतना ही नहीं उपायुक्त की तरफ से सभी एचओडी को समय पर कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में पहुंचने के आदेश दिए गए है। इन आदेशों के बावजूद कष्ट निवारण समिति की तीसरी बैठक में हाउसिंग बोर्ड, फुड एंड ड्रग्स, उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त (आबकारी), उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (सेल्स), पशुपालन विभाग के एचओडी बिना बताए गैर हाजिर रहे। इसलिए इन सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उपायुक्त को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि मासिक बैठक में एजेंडे के साथ-साथ कष्ट निवारण समिति के सदस्यों और नागरिकों की नई समस्याओं को भी सुना गया है। सभी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के एजेंडे पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस बैठक में विधायक सुभाष सुधा ने भी अपने विचार रखें और अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने और निर्धारित समयावधि में समाधान भी करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया, जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, उपाध्यक्ष जय सिंह पाल सहित अन्य अधिकारी और कष्ट निवारण समिति के सदस्य मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS