वाहन चालकों पर सख्ती : यातायात पुलिस ने 10 महीने में 36 हजार चालान कर लगाया 2 करोड़ से अधिक का जुर्माना

बहादुरगढ़। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती बरतने के साथ-साथ यातायात पुलिस सरकारी खजाने को भी भर रही है। बीते दस महीनों में यातायात पुलिस ने झज्जर जिले में नियमों की अवहेलना करने वाले 36 हजार 272 वाहनों के चालान किए हैं। इन वाहन चालकों पर लगभग दो करोड़ 31 लाख 77 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, देशभर में हर रोज काफी लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। अधिकांश हादसे चालकों की लापरवाही के कारण होते हैं। इसलिए पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जाती है। इसके साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्ती बरते हुए चालान भी किया जाता है। झज्जर जिले में हर साल हजारों चालान हो जाते हैं। इस साल 2023 में भी पुलिस ने धड़ाधड़ चालान काटे हैं। जनवरी माह में 3138, फरवरी में 2597, मार्च में 3521, अप्रैल में 4460, मई में 5396, जून में 4627, जुलाई में 3845, अगस्त में 3593, सितंबर में 2284 तथा अक्टूबर में 2811 चालान किए गए। इस तरह से एक जनवरी से 31 अक्टूबर तक 36 हजार 272 चालान किए गए हैं। काफी वाहन इंपाउंड किए गए। इन वाहन चालकों पर दो करोड़ 31 लाख 77 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने का यह आंकड़ा पिछले साल से अधिक है। अधिकांश लोग जुर्माना जमा करा चुके हैं और कोर्ट में गए हुए हैं। चालान और भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने के बावजूद न तो नियमों की अनदेखी करने वालों में कमी आ रही है और न ही हादसों पर अंकुश लग पा रहा। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2022 में कुल 37 हजार 65 चालान हुए थे और जबकि इस साल दस महीने में ही 36 हजार 272 चालान हो चुके हैं। सबसे अधिक 4330 चालान रांग पार्किंग के हुए हैं। जबकि ब्लैक फिल्म और बुलेट से पटाखे बजाने वालों से भी लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इस साल हादसे भी काफी हो चुके हैं। हादसों को देखते हुए पुलिस सड़कों के सुधारीकरण के संबंध में भी लगातार पत्र लिख रही है।
लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। चालान किए जा रहे हैं और लोगों को समझाया जा रहा है। लोग नियमों का पालन करें। यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो सख्त कार्रवाई होगी। अगर बाजार में कोई बुलेेट से पटाखे बजाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, तुरंत कार्रवाई होगी। - बिजेंद्र सिंह, एसएचओ, यातायात थाना बहादुरगढ़।
ये भी पढ़ें- कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने किया आह्वान, सामूहिक प्रयासों से कम होगा प्रदूषण
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS