हरियाणा से जुड़े मानव अंग तस्करी गिरोह के तार, दिल्ली पुलिस ने गोहाना के अस्पताल में मारी रेड

हरियाणा से जुड़े मानव अंग तस्करी गिरोह के तार, दिल्ली पुलिस ने गोहाना के अस्पताल में मारी रेड
X
पुलिस ने अस्पताल से सामान जब्त किया और अस्पताल के संचालक समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )

मानव अंग तस्करी करने वाले गिरोह के तार हरियाणा के सोनीपत के गोहाना से जुड़ गए हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को गोहाना में पानीपत रोड स्थित खानपुर मोड़ के निकट श्री रामचंद्रा हास्पिटल में रेड की। टीम ने कई घंटे तक अस्पताल में जांच की। पुलिस ने अस्पताल से सामान जब्त किया और अस्पताल के संचालक समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई।

साउथ दिल्ली के हौज थाना की पुलिस मानव अंग तस्करी के मामले की जांच कर रही है। रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे इंस्पेक्टर भरतलाल, रोहित की टीम गोहाना पहुंची। पुलिस के साथ एफएसएल और लैब विशेषज्ञों की टीम भी रही। पुलिस शिकायतकर्ता को अपने साथ लेकर आई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शहर थाना गोहाना से पुलिस की सहायता लेकर खानपुर मोड़ के निकट रामचंद्रा अस्पताल में रेड की। टीम ने शाम सवा छह बजे तक अस्पताल में रखे उपकरणों और रिकार्ड को बारीकी से खंगाला।

टीम ने अस्पताल से विभिन्न तरह का सामान जब्त किया। पुलिस अस्पताल के संचालक डॉ. सोनू रोहिल्ला और एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई। बताया गया है कि शिकायतकर्ता के बताए अनुसार क्राइम सीन दोहराया गया। पुलिस ने अस्पताल पर ताला लगा दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस प्रकरण शामिल एक व्यक्ति गोहाना के एक होटल में भी रुका था। पुलिस की टीम अस्पताल में जांच के बाद होटल गई और वहां रुकने वाले व्यक्ति का रिकार्ड खंगाला। पुलिस की टीम ने जांच के दौरान अस्पताल में किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया और किसी बाहरी व्यक्ति से कोई बात की। अस्पताल संचालक की इस मामले में क्या भूमिका है फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Tags

Next Story