वंदे भारत का जोरदार स्वागत : वंदे मातरम के लगे नारे, ग्रामीण महिलाओं ने लिया यात्रा का आनंद

- दोपहर बाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पहुंची देश की 15वीं वंदे भारत
- फुट ओवरब्रिज पर चढ़कर लोगों की भीड़ ने किया हाई स्पीड ट्रेन का दीदार
हरिभूमि न्यूज रेवाड़ी । देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन का संचालन बुधवार को दिल्ली व अजमेर के बीच शुरू हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जयपुर जंक्शन से ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां रेलवे जंक्शन पर इस सेमी हाई स्पीड का दीदार करने के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। भाजपा नेताओं की अगुवाई में स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन का स्वागत वंदे मातरम और भारत की माता के जयकारों के साथ किया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं व अन्य लोगों ने शुभारंभ की पहली मुफ्त यात्रा का बखूबी आनंद लिया, जिससे ट्रेन में बड़ी संख्या में लोगों को खड़े होकर सफर करना पड़ा। रेवाड़ी-पटौदी के बीच ट्रेन 108 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली।
जयपुर से चलकर ट्रेन को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर रेवाड़ी जंक्शन पहुंचना था, परंतु कई स्टेशनों पर पहले दिन ठहराव होने व स्टेशनों पर दर्शकों की भीड़ के कारण ट्रेन 3 बजे जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही स्टेशन परिसर वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। भाजपा नेताओं ने वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करते हुए पीएम मोदी की तारीफों के जमकर पुल बांधे। चूंकि पहले दिन ट्रेन में मुफ्त सफर की व्यवस्था की गई थी, इसलिए मौका मिलने वाले लोग सफर का आनंद उठाने के लिए इस ट्रेन में सवार हो गए। सीटों की संख्या सीमित होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों को खड़े होकर ही यात्रा करनी पड़ी। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं तक ने इस आधुनिक ट्रेन में सफर का आनंद उठाया। इस ट्रेन का संचालन 13 अप्रैल से नियमित हो जाएगा। रेवाड़ी जंक्शन पर एक बार ट्रेन के ठहराव का शेड्यूल दिए जाने के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से अनुमति नहीं दी गई, जिस कारण अभी यहां इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा।
भाजपा नेता रहे रेलवे स्टेशन पर मौजूद
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव, पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। ट्रेन का स्वागत करते हुए लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि पीएम मोदी की दूरगामी सोच के चलते आज देश में निर्मित आधुनिक ट्रेन का तोहफा मिला है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन प्राचीन और ऐतिहासिक है। मीटर गेज लाइन के युग में यह जंक्शन एशिया का सबसे बड़ा जंक्शन होता था। अभी इस स्टेशन से रोजाना हजारों यात्री विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन करते हैं। ऐसे में स्टेशन पर वंदे भारत का ठहराव नहीं होना दुर्भायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव की मांग व सरकार और पार्टी हाईकमान के समक्ष जरूर रखेंगे।
धन्य हुए आधुनिक ट्रेन में बैठकर
ट्रेन में जयपुर से बैठकर आई महिला ज्योति ने बताया कि उनके लिए ट्रेन में यात्रा करना काफी सुखद अनुभव रहा है। ट्रेन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। महिला सुशीला देवी ने कहा कि देश में पहली वंदे भारत ट्रेन चलने पर ही उसकी तमन्ना इस ट्रेन में सफर करने की थी। आज ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिलते ही यह तमन्ना पूरी हो गई। ट्रेन में बड़ी संख्या में भारत स्काउट एंड गाइड की बच्चियां भी थीं। इन बच्चियों ने ट्रेन में बैठकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन आम ट्रेनों से काफी अलग है। इसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें बैठने के बाद यह नहीं लगता कि ट्रेन में सफर कर रहे हैं। एक अन्य यात्री अमरीक सिंह ने बताया कि उसका बेटा रेलवे में कर्मचारी है। उसी ने इस ट्रेन में उसे यात्रा करने का मौका दिया है।
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए आरपीएफ इंचार्ज प्रदीप सांगवान और जीआरपी के एसएचओ भूपेंद्र सिंह ने दोपहर से पहले ही सभी प्लेटफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात कर दिए थे। दूसरे स्टेशन से भी पुलिस बल बुलाया गया था। स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। रेलवे के दो दर्जन से अधिक अधिकारी पहले ही स्टेशन पर पहुंच गए थे। उन्होंने ट्रेन आगमन के समय की व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया था। प्लेटफॉर्म पर दोनों ओर 500 मीटर तक लोगों की लाइन लगी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS