हरियाणा में धान खरीद के लिए संग्राम : किसानों ने सीएम आवास घेरा, भाजपा और जेजेपी विधायकों के आवासों के बाहर डाला डेरा

धान की सरकारी खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने शनिवार को करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव कर दिया। वहीं प्रदेश के कई जिलों में भाजपा- जेजेपी के विधायकों के आवासों के बाहर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे है। किसान धान की सरकारी खरीद को 11 अक्टूबर तक स्थगित करने पर विरोध कर रहे है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में हुई बरसात के कारण नमी और फसल के सही से पकी न होने का हवाला देकर तारीख बढ़ाने का पत्र जारी कर चुकी है। वहीं किसानों का कहना है कि सरकार धान में नमी पाए जाने पर कटौती कर सकती है लेकिन खरीद शुरू करे।
करनाल में ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान सीएम आवास के बाहर पहुंचे और वहीं दरी बिछाकर बैठ गए। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए, पानी की बौछारें छोड़ी लेकिन किसानों को नहीं रोक पाई। आखिरकार किसान बैरिकेड तोड़ते हुए सीएम आवास पहुंच गए फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है किसानों का कहना है प्रति एकड़ 33 कुंटल धान की खरीद की जाए।
कैथल में धान खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय को ताला लगाकर वहां पर धरना देकर जिला प्रशासन और सरकार को जमकर कोसा इसके बाद किसान प्रदर्शन करते हुए विधायक लीलाराम के आवास पर पहुंचे और उनका घेराव किया।
जींद जिले में फसल खरीद को लेकर हरियाणा सरकार तक बात पहुंचाने के लिए किसानों ने नरवाना के जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के आवास के बाहर डाला डेरा डाल लिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है।
कुरुक्षेत्र में धान की सरकारी खरीद न होने पर किसानों ने थानेसर विधायक सुभाष सुधा के आवास का घेराव किया हुआ है। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए विधायक के आवास के समीप बैरिकेट्स लगाकर किसानों को रोक दिया है। किसानोें ने बेरिगेट के समीप ही दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया है। वहीं शाहबाद में किसानों ने पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के आवास का घेराव किया हुआ है। पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर किसानों को रोक दिया है।
यमुनानगर में किसानों ने चारों विधायकों को ज्ञापन सौंपा हैं वहीं इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
हिसार जिले में में किसान सबसे पहले बरवाला के जेजेपी विधायक जोगी राम सियाग के आवास पर पहुंचे, जहां किसान व विधायक के बीच बहस हुई। उसके बाद किसान डिप्टी स्पीकर एवं नलवा से भाजपा विधायक रणबीर गंगवा तथा राज्य मंत्री एवं उकलाना से जेजेपी विधायक अनूप धानक के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे, वहां से किसान हिसार से भाजपा विधायक डॉ कमल गुप्ता के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंच गए, डॉ कमल गुप्ता किसानों के आने से पहले ही अपने आवास से जा चुके थे, फिलहाल किसान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अर्बन स्टेट स्थित आवास पर प्रदर्शन कर रहे हैं, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विधायकों के आवास के बाहर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
हांसी में भाजपा विधायक विनोद भयाना के आवास के बाहर टेंट लगाते किसान।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS