उत्तर पुस्तिका लेकर छात्र फरार, मामला दर्ज

हरिभूमि न्यूज. जींद। हरियाणा ओपन दसवीं की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका (Answer book) लेकर फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर फरार परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईक्कस राजकीय स्कूल के प्राध्यापक सतेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे हरियाणा ओपन दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए जयसूर्या स्कूल में परीक्षा केंद्र अधीक्षक लगाया हुआ है।
गत दिवस सायं कालीन परीक्षा सत्र समाप्त होने के बाद जब उत्तर पुस्तिकाओं की गिनती की गई तो एक उत्तर पुस्तिका कम पाई गई। सतेंद्र कुमार (Satendra Kumar) ने आरोप लगाया कि परीक्षार्थी गांव जलालपुरा खुर्द निवासी विशाल उत्तर पुस्तिका को छुपाकर अपने साथ ले गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सतेंद्र कुमार की शिकायत पर परीक्षार्थी विशाल के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS