ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल करने के लिए छात्रों ने बनाया वाट‍्सएप ग्रुप, यूनिवर्सिटी ने लिया कड़ा संज्ञान

ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल करने के लिए छात्रों ने बनाया वाट‍्सएप ग्रुप, यूनिवर्सिटी ने लिया कड़ा संज्ञान
X
वाट‍्सएप ग्रुप का स्क्रीन शाट विश्वविद्यालय के पास पहुंच गया है। स्क्रीन शाट पर जिन विद्यार्थियों के नाम हैं, उन विद्यार्थियों को सोमवार को पूछताछ के लिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में बुलाया गया।

हरिभूमि न्यूज़ : जींद

राजकीय कालेज में कुछ विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा में नकल मारने के लिए वाट‍्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ है, जिसमें पेपर से संबंधित नोट्स विद्यार्थी डालते हैं। उक्त वाट‍्सएप ग्रुप का स्क्रीन शाट विश्वविद्यालय के पास पहुंच गया है। स्क्रीन शाट पर जिन विद्यार्थियों के नाम हैं, उन विद्यार्थियों को सोमवार को पूछताछ के लिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में बुलाया गया।

उनसे इस वाट‍्सएप ग्रुप में जुड़े बाकी विद्यार्थियों के नाम पूछे गए हैं। अगर ये विद्यार्थी बाकी विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर बताते हैं, तो उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से कम सजा दी जाएगी। सोमवार को सुबह के सत्र में 3443 विद्यार्थियों ने आनलाइन परीक्षा दी, जिनमें से 487 विद्यार्थियों के अनफेयर मीन्स केस बने। वहीं सायं के सत्र में 542 विद्यार्थियों ने आनलाइन परीक्षा दी और 73 के अनफेयर मीन्स केस बने।

वाट‍्सएप ग्रुप से जुड़े बाकी छात्रों की मांगी है जानकारी

परीक्षा उप नियंत्रक डा. अनुपम भाटिया ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा में जो भी विद्यार्थी संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाए जाते हैं, उनके अनफेयर मीन्स केस बन रहे हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों, फोटो स्टेट दुकानों पर भी निरीक्षण कर नकल करते पाए जाने विद्यार्थियों पर कार्रवाई की जा रही है। वाट‍्सएप ग्रुप के संबंध में कुछ विद्यार्थियों को सोमवार को विश्वविद्यालय बुलाया था। उनसे वाट‍्सएप ग्रुप से जुड़े बाकी विद्यार्थियों की जानकारी मांगी है।

Tags

Next Story