रोहतक में कुट्टू का आटा खाने से छात्रा की मौत

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
शहर की हनुमान कॉलोनी में कुट्टू का आटा खाने से एक छात्रा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। यूपी की मौत से परिजनों गहरे सदमे में है।
मामले के अनुसार, 24 वर्षीय राधिका बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। इन दिनों में नवरात्रि का व्रत रख रही थी। वह हर साल व्रत रखती थी लेकिन इस बार उसने कठिन व्रत रखे थे। परिजनों के कहने के बावजूद वह कुछ भी सेवन करने से मना कर देती थी। युवती ने इस दौरान कुट्टू के आटे का सेवन किया था, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। उसको सर में चक्कर आने लगे और पेट में दर्द होने लगा। उसके परिजन उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार करवाने के बाद उसे वापस घर ले आए। लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और उसे पेट में ज्यादा दर्द होने लगा। परिजन उसे रात को ही पीजीआईएमएस में लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर सुखपुरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। मृतक की एक बहन और एक भाई हैं। चौकी प्रभारी सन्नी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। परिवार से बातचीत की गई है। परिवार का कहना है कि उसने कुट्टू के आटे का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से उसकी मौत हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS