रेवाड़ी : जहरीले जानवर के काटने से छात्र की मौत, ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ा

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
आशियाकी गौरावास में 10वीं कक्षा के एक छात्र की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अध्यापक को पता चलने के बाद भी परिजनों को समय पर सूचित नहीं किया, जिस कारण इलाज में देरी से छात्र की मौत हुई है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगाकर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तालाबंदी के बाद स्कूल में आए विद्यार्थी घर लौटने को मजबूर हो गए।
शुक्रवार को हर्ष पुत्र शंकर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। वह कमरे की खिड़की के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान एक जहरीले जानवर ने खिड़की से प्रवेश किया और उसे काट लिया। आसपास बैठे बच्चों ने भी जानवर देख दिया। जानवर गोहवेरा बताया गया है, जो काफी जहरीला होता है। परिजनों के अनुसार स्कूल टीचर ने बच्चे को जानवर काटने की सूचना समय पर देने की बजाय उसे घर भेज दिया। जब बच्चे की हालत खराब होने लगी, तो परिजन पहले उसे एक प्राइवेट डॉक्टर के पास राजावास गांव में ले गए। इसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ला गया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
स्कूल में खड़ा है खरपतवार
ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में घास व खरपतार की भरमार है, जिसमें जहरीले जानवरों का बसेरा बना हुआ है। स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल परिसर को साफ कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे अन्य बच्चों के भी जहरीले जानवरों की चपेट में आने की आशंका बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल के बाहर मौजूद थे, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS