गैस गीजर ने ले ली छात्र की जान, बाथरूम में दम घुटने से मौत

गैस गीजर ने ले ली छात्र की जान, बाथरूम में दम घुटने से मौत
X
17 वर्षीय पारस छात्र था। हर रोजाना की तरह शनिवार की सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गया था। आधे घंटे बाद अंदर देखा तो गैस गीजर चालू था और वह फर्श पर अचेत पड़ा हुआ था।

पानीपत ( panipat ) के तहसील कैंप के रामनगर में स्नान करते समय छात्र को गैस गीजर ( gas geyser ) से एलपीजी गैस ( lgp gas ) चढ गई और उसकी मौत ( death ) हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय पारस छात्र था। हर रोजाना की तरह शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह नहाने गया था। दस मिनट बाद ही बाहर से बड़े भाई ने आवाज लगाई कि पारस जल्दी नहा कर बाहर निकल। यह कहने के बाद बड़ा भाई कमरे में चला गया। पारस जब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी जब बाहर नहीं निकला तो भाई ने दरवाजा खटखटाया।

अंदर से कोई जबाब नहीं मिला तो अनहोने की आशंका से उसने घर के सभी सदस्यों को आवाज लगाकर वहां बुलाया। इसके बाद दरवाजे को जोर-जोर से धकेलकर खोलने की कोशिश की गई, मगर दरवाजा नहीं खुला। फिर दरवाजे को तोड़ा गया और पारस को बाहर निकाला गया। अंदर देखा कि गीजर चालू था और वह फर्श पर अचेत पड़ा हुआ था।

वहीं मृतक के पिता विजय ने बताया कि उसके तीन बेटे थे। सबसे छोटे बेटे की करीब एक साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। आज पारस की भी मौत हो जाने के बाद बड़ा बेटा सचिन अकेला रह गया है। इधर, पुलिस ने पारस की मौत की जहां जांच शुरू कर दी, वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि हादसे वाले बाथरुम में वेंटिलेशन नहीं थी, इसके चलते एलपीजी गैस का पारस के शरीर पर दुष्प्रभाव हा गया, पारस संभल नहीं पाया और काल का ग्रास बन गया।

Tags

Next Story