Student Death : पिता संग साइकिल पर स्कूल जा रहे छात्र को टैैंकर ने कुचला, मौके पर मौत

Student Death : पिता संग साइकिल पर स्कूल जा रहे छात्र को टैैंकर ने कुचला, मौके पर मौत
X
धीरज ने बताया कि वह सोमवार सुबह वह साइकिल पर अपने बेटे राजकुमार को साइकिल से स्कूल छोड़ने जा रहा था। अभय सिंह चौक के पास पीछे से आ रहे टैंकर ने साइकिल को टक्कर मार दी।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

सोमवार सुबह पिता के साथ स्कूल जा रहे उत्तर नगर निवासी नौंवी क्लास के छात्र को तेल ट्रैंकर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भीड़ ने टैंकर को चालक के साथ पकड़कर मॉडल टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से यूपी के बरसावा निवासी धीरज ने बताया कि वह उत्तम नगर में किराए पर रहता है। सोमवार सुबह वह साइकिल पर अपने बेटे नौवीं कक्षा के राजकुमार को साइकिल से स्कूल छोड़ने जा रहा था। अभय सिंह चौक के पास पीछे से आ रहे टैंकर ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह दूर जा गिरा तथा साइकिल पर पीछे बैठा उसका बेटा राजकुमार टैंकर के टायर के नीचे आ गया। किसी तरह उसने लोगों के सहयोग से बेटे काे टायर के नीचे से निकाला तथा ट्रॉमा सेंटर लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर चालक को टैंकर सहित हिरासत में लेने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story