Suicide : Kurukshetra में 10वीं में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी

Suicide : Kurukshetra में 10वीं में फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी
X
फेल(Fail) होने के बाद से ही सागर उदास था। छात्र अपने कमरे में काफी देर से बंद था। परिजनों ने जब किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा कि सागर फांसी पर लटका हुआ था।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

दसवीं की परीक्षा में फेल (Fail) हो जाने पर छात्र (Student) ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मूल रूप से लाडवा के गांव बणी बदरपुर में रहने वाले नरेंद्र कुमार का 16 वर्षीय पुत्र सागर जय भारती स्कूल कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में पढ़ाई कर रहा था। मृतक छात्र के पिता गुरुकुल कुरुक्षेत्र में बस के चालक है और वे गुरुकुल कैंपस में रहते है। सागर भी अपने पिता के साथ गुरुकुल में रह रहा था। शनिवार रात्रि सागर ने अपने कमरे में फांसी ले ली।

फेल होने के बाद से ही सागर उदास था। छात्र अपने कमरे में काफी देर से बंद था। काफी देर तक जब कमरे से बाहर नही निकला तो उसके परिजनों को चिंता हुई। जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नही आई। परिजनों ने जब किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा कि सागर फांसी पर लटका हुआ था। यह देखकर उसके परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने सागर को फंदे से नीचे उतारा और इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

फेल होने की वजह से परेशान था

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भिजवाया। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मृतक छात्र का गांव बणी बदरपुर में अंतिम संस्कार किया। थर्ड गेट चौकी प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि छात्र फेल होने की वजह से परेशान था जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मामले में 174 की कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story