Sirsa : सीडीएलयू के प्राध्यापक को छात्रा ने जड़ा थप्पड़, पुलिस में शिकायत देकर शिक्षक ने की सुरक्षा की मांग

Sirsa : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एक शिक्षक के साथ छात्रा व उसकी सहेली द्वारा मारपीट की गई। इस संबंध में शिक्षक (Teacher) ने हुडा पुलिस चौकी में शिकायत देकर अपने ऊपर हुए हमले के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने व सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। मामले की वजह से कुछ दिन पहले उक्त शिक्षक की विश्वविद्यालय के कालेज में कार्यरत एक अतिथि अध्यापक के साथ हुई घटना बताई जा रही है। इस संबंध में उक्त शिक्षिका ने विश्वविद्यालय की महिला शिकायत निवारण कमेटी में शिक्षक के खिलाफ दुराचार की शिकायत दी थी। कमेटी इस शिकायत की जांच कर रही है।
विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में कार्यरत डॉ. राममेहर आर्य परीक्षा केंद्र से ड्यूटी करके बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान दो युवतियां आई और उन्होंने राममेहर से परिचय पूछा व दोनों में कहासुनी हो गई। शिक्षक दौड़ने लगा तो उन पर एक ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद राममेहर ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंची। प्राध्यापक राममेहर का आरोप है कि वह परीक्षा केंद्र से परीक्षा संपन्न करवाकर बाहर निकल रहा था तो दो महिलाओं ने उनसे पूछा कि राममेहर आप हो। जब उन्होंने कहा कि हां, बस इतना सुनते ही उन पर हमला कर दिया और उन्होंने भाग कर डीन के कमरे में घुसकर जान बचाई। राममेहर का कहना है कि वह दोनों को नहीं जानता और किस वजह से उन पर हमला किया, इससे वे अनभिज्ञ हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - Sirsa : ऑनलाइन ऑर्डर करना पड़ा महंगा, गंवाए 65 हजार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS