बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने पर टाेकना पड़ा महंगा, पेट में चाकू घोंपकर छात्र को किया घायल

बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने पर टाेकना पड़ा महंगा, पेट में चाकू घोंपकर छात्र को किया घायल
X
स्कूल से पेपर देकर जाते हुए छात्र ने दो युवकों से पटाखे छोड़ने पर जताया था विरोध, घायल को निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती, दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

शहर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल पर जा रहे छात्र के आगे मोटर साइकिल अड़ाकर उस पर चाकू से हमला कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देेने के आरोप का मामला सामने आया हैं। पीडि़त छात्रों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां छात्र का उपचार चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुुंची पुलिस ने घायल के बयान पर एक आरोपित को नामजद करते हुए एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश के प्रयास कर रही है।

गांव चिटाना निवासी आर्यन ने बताया कि वह शहर के स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। गत 3 दिसंबर को वह दिन में पेपर देकर वापिस घर जा रहा था। उसी दौरान नवजीवन अस्पताल के पास दो युवक बुलेट मोटर साइकिल पर पटाखे मारते हुए उसके पास से निकले। वह एक दम से डर गया। उसने पटाखे बजाने को लेकर रोका, तो उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। भीड़ इक्ट्ठी होता देख आरोपित चले गए। वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर सूरी पेट्रोल पंप वाली गली से घर जा रहा था। उसी दौरान पीछे से वही बुलेट सवार दोनों लड़कों ने मोटर साइकिल अड़ाकर उसे रोक लिया। उसके बाद पीछे से स्कूट पर सवार होकर एक युवक आया। उसने अभिलक्ष्य नाम लेकर चाकू पकड़ा दिया।

उसे जान से मारने के लिए आवाज लगाई। उसके बाद युवक ने तेजधार चाकू से उसकी बाई साइड में पेट के अंदर चाकू घोंप दिया। वह बचने के लिए गली की तरफ भागने लगा। उसके पर चाकू उसके पेट में घोप दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर भीड़ इक्ट्ठा होने लगी। भीड़ देखते ही तीनों वहां से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए। पीडि़त ने बताया कि अभिलक्ष्य नाम के युवक के जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Tags

Next Story