जींद : डीएवी स्कूल के बाहर छात्र को चाकू घोंपा, स्कूटी सवारों ने दिया वारदात को अंजाम

जींद : डीएवी स्कूल के बाहर छात्र को चाकू घोंपा, स्कूटी सवारों ने दिया वारदात को अंजाम
X
घटना के पीछे एक सप्ताह पहले छात्रों के बीच हुई मारपीट को मुख्य कारण बताया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

डीएवी स्कूल के बाहर बुधवार को स्कूटी सवार युवकों ने चाकू घोंप कर एक छात्र को घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। घटना के पीछे एक सप्ताह पहले छात्रों के बीच हुई मारपीट को मुख्य कारण बताया जा रहा है। घायल छात्र को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नरवाना रोड निवासी राहुल बुधवार सुबह बाइक लेकर डीएवी स्कूल जा रहा था। उसने अपने बाइक को बाहर सड़क पर खड़ा किया हुआ था। स्कूल में जाने के बाद जब वह वापस बाइक के पास जा रहा था तो उसी दौरान स्कूटी सवार तीन युवकों ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू राहुल के पेट में जा लगा। शोर मचाए जाने पर आसपास के छात्र मौके पर पहुंच गए और घायल राहुल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल ले आए। घटना को अंजाम देकर आरोपित छात्र मौके से फरार हो गए।

घायल राहुल ने बताया कि उस पर स्कूल के ही छात्र ध्रुव ने चाकू से हमला किया है। एक सप्ताह पहले धु्रव की उसके दोस्त कार्तिक के साथ झगड़ा हो गया था। उसने झगड़े के दौरान बीच बचाव किया था। जिससे खफा होकर ध्रुव ने उस पर चाकू से हमला किया है। साथ ही राहुल ने बताया कि जेपी नाम का ग्रुप बनाया हुआ है। जो अपनी पैठ जताने के लिए छात्रों पर धौंस जमाता है और अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। ग्रुप के सदस्य इंस्टाग्राम पर चाकू के साथ अपनी धौंस भी दिखाते हैं।

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि घायल छात्र के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपित छात्रों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मौकेे पर पहुंची पुुलिस ।


Tags

Next Story