Karnal : दोस्तों संग जन्मदिन की पार्टी मनाने गया छात्र का ड्रेन में तैरता मिला शव, हत्या की आंशका

Karnal : दोस्तों संग जन्मदिन की पार्टी मनाने गया छात्र का ड्रेन में तैरता मिला शव, हत्या की आंशका
X
परिजनों (Family) ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जल्द गिरफ्तारी (Arrest) की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

करनाल। करनाल के गांव बरास में बुधवार देर रात बरसाती ड्रेन में 12 वर्षीय मोहित का शव तैरता मिला। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने शव को ड्रेेन से बाहर निकाला। शव के गले पर निशान देख परिजनों ने कैथल रोड पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाबुझाकर रास्ता खुलवाया।

परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के चचेरे भाई रावल उर्फ काला ने बताया कि उसके भाई मोहित को जब देर रात ड्रेन के पानी से बाहर निकाला गया। तो उसके गले पर निशान मिले हैं। आरोप है कि मोहित की हत्या कर शव ड्रेन में डाल दिया गया। चचेरे भाई रावल ने बताया कि मोहित जन्मदिन की पार्टी मनाने अपने तीन दोस्तों के साथ गया था।

परिजन बोले, मोहित की हत्या कर ड्रेन में फेंका

पुलिस में दी शिकायत में रावल उर्फ काला ने बताया कि मेरे चाचा के लड़के मोहित को राजेश व मनोज जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए ड्रेन के पास ले गए। जहां पर उन्होंने मोहित को बुरी तरह से पीटा और हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मोहित के शव को ड्रेन में फेंक दिया। हत्या करने के बाद दोनों अपने अपने घर आ गए और अपने परिजनों को पूरी बात बताई। बुधवार देर रात्रि जब मोहित का पिता दिहाड़ी मजदुरी कर घर आया और मोहित को घर पर न पाकर ढूंढने लगे तो पड़ोस की दुकान से जानकारी मिली कि मोहित, राजेश व मनोज तीनों जन्मदिन की बात कर रहे थे और दुकान से चले गए। इसके बाद चाचा सत्यवान व एक दो लोग और मनोज के घर गए तो मनोज के परिजन भड़क गए और बोले हमें नहीं पता कुछ भी हमारे घर से बाहर निकलो। इसके बाद गहमागहमी होने के बाद मनोज ने बताया कि मेरे पिता को कुछ मत कहो मैं बताता हूं कि मोहित का शव कहां है। इसके बाद मनोज हमें ड्रेन के पास ले गया और मोहित की डेडबॉडी को ढूंढ निकाला।

Tags

Next Story