रोडवेज बसों की कमी से परेशान छात्र- छात्राओं व अभिभावकों का फूटा गुस्सा, भूना- हसंगा रोड पर जाम लगाया

रोडवेज बसों की कमी से परेशान छात्र- छात्राओं व अभिभावकों का फूटा गुस्सा, भूना- हसंगा रोड पर जाम लगाया
X
प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने मांग की है कि फतेहाबाद वाया हसंगा भूना मार्ग पर कम से कम 15 बसों के रूट बहाल किए जाएं। इसके अतिरिक्त सुबह एवं सायं कॉलेज व स्कूलों की छुट्टी के दौरान अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।

हरिभूमि न्यूज : भूना

भूना से वाया हसंगा फतेहाबाद रोड पर परिवहन व्यवस्था प्रभावित होने से छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों ने शुक्रवार को गांव नाढोड़ी के पास हसंगा भूना रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी सुबह 9 बजे से रोड जाम कर के बैठे हुए हैं। लेकिन पिछले सवा घंटे से पुलिस के अतिरिक्त कोई भी रोडवेज या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। भीषण गर्मी में आक्रोशित विद्यार्थियों व अभिभावकों ने सड़क के बीच टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी गई है।


छात्र नरेश शर्मा, राजेंद्र सिंह बलजीत सिंह, सुरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह कौशल्या, सावित्री, बबीता, किरण, मंजू ,अनीता व सुनीता ने बताया कि फतेहाबाद वाया हसंगा से भूना मार्ग पर कोरोना काल से पहले 27 से अधिक रोडवेज के रूट निर्धारित थे। रोडवेज की बसों का समय सारणी के अनुसार आना जाना अच्छे ढंग से हो रहा था। परंतु कोरोना काल के बाद उपरोक्त रूट पर मात्र पूरे दिन में मात्र चार बार रोडवेज बस आ रही है। इसलिए 5 गांव एवं ढाणियों के लोग बसों की सुविधा से परेशान हो रहे हैं। लेकिन इसका ज्यादा खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले बस में भीड़ होने के कारण खिड़की पर लटके हुए एक छात्र को नीचे गिरने से गंभीर चोटें आई हैं। मगर इससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं।


प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने मांग की है कि फतेहाबाद वाया हसंगा भूना मार्ग पर कम से कम 15 बसों के रूट बहाल किए जाएं। इसके अतिरिक्त सुबह एवं सायं कॉलेज व स्कूलों की छुट्टी के दौरान अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।

Tags

Next Story