CBSE 10th and 12th Exam : रिवीजन के लिए अधिक समय मिलने से परीक्षार्थी व शिक्षक हुए खुश

CBSE 10th and 12th Exam : रिवीजन के लिए अधिक समय मिलने से परीक्षार्थी व शिक्षक हुए खुश
X
सीबीएसई ने कोविड के कारण बदली परिस्थितियों को देखते हुए टर्म-टू परीक्षा के लिए करीब ढाई महीने का समय दिया है। जिसके साथ ही स्कूल प्रबंधन, परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। स्कूल अब 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों को बेहतर तैयारी करा सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

सीबीएसई द्वारा टर्म-टू परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। टर्म-टू परीक्षा 26 अप्रैल को शुरू होगी। जल्द ही इसकी डेटशीट भी जारी हो सकती है। सीबीएसई ने कोविड के कारण बदली परिस्थितियों को देखते हुए टर्म-टू परीक्षा के लिए करीब ढाई महीने का समय दिया है। जिसके साथ ही स्कूल प्रबंधन, परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। स्कूल अब 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों को बेहतर तैयारी करा सकते हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में करवाने का फैसला लिया था। पहले टर्म की परीक्षाएं आब्जेक्टिव तरीके से हुई थी। जबकि सीबीएसई दूसरे टर्म की परीक्षाएं सब्जेक्टिव लेने की घोषणा कर चुका है। अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन क्लॉस चलाकर दसवीं और बारहवीं कक्षाओं का सिलेबस पूरा कर लिया है। अधिकतर स्कूल मानते हैं कि अब परीक्षार्थियों को दोबारा रिवीजन कराने और प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराने का समय मिल जाएगा। आम तौर पर सीबीएसई की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 15 से 20 दिन का समय दिया जाता है, लेकिन इस बार करीब 45 दिन मिलने की संभावना जताई जा रही है। टर्म-टू परीक्षा के लिए करीब ढाई महीने का समय मिलने के साथ ही अब स्कूलों ने प्री-बोर्ड कराने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि कुछ स्कूल प्री-बोर्ड की तिथि पीछे कर परीक्षार्थियों को एक और बार रिवीजन कराकर अच्छी तैयारी के साथ प्री-बोर्ड परीक्षा कराना चाह रहे हैं।

विभिन्न पक्षों का कथन

टर्म-टू परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही स्कूलों और परीक्षार्थियों को करीब ढाई महीने समय मिला है। इस दौरान परीक्षार्थियों को पढ़ाई से जोड़े रखना भी चुनौतीपूर्ण होगा। इससे बच्चों की तैयारी और अच्छी हो सकेगी। प्री-बोर्ड में उन्हें लिखने के अभ्यास का मौका मिलेगा। - वीएन झा, प्रिंसिपल, एसआर सेंच्युरी स्कूल

दसवीं व बारहवीं का सिलेबस पूरा हो चुका है। सब्जेक्टिव परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को तैयार किया जा रहा है। अब छात्रों को ठीक से रिवीजन कराने का समय मिल गया है। प्री-बोर्ड कराने के साथ ही उनकी तैयारी में मार्गदर्शन भी करना होगा। - अनिल हुड्डा, प्रशासक, पीडीएम पब्लिक स्कूल

सीबीएसई की ओर से टर्म-टू परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना छात्र हित में है। इससे छात्रों को अधिक से अधिक पढ़ने और अभ्यास करने का अवसर मिलेगा। इसी बीच प्री-बोर्ड परीक्षाओं से हम अपनी तैयारी का आकलन कर सकेंगे। - लक्की राणा, छात्र, 10वीं कक्षा

सिलेबस पूरा करने के बाद हम प्री-बोर्ड की तैयारी कर रहे थे, लेकिन टर्म-टू परीक्षा में अतिरिक्त समय मिलने से अब और अच्छी तैयारी कराने का मौका मिल गया है। एक से अधिक बार रिवीजन करने के बाद निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ेगा। - इशिता राठी, छात्रा, 12वीं कक्षा


वीएन झा, अनिल हुड्डा, लक्की राणा, इशिता राठी

Tags

Next Story