कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : 26 पाठ्यक्रमों की 1580 सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थियों में होड़

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज में 26 पाठ्यक्रमों की 1580 सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। आईआईएचएस के प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में पहली बार आईआईएचएस में केजी-टू-पीजी स्कीम के तहत यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को दाखिले के तहत् लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यार्थी राजनीति शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासनिक, पुलिस न्यायिक, क्रीड़ा, शोध क्षेत्र, पत्रकारिता व सिनेमा जगत सहित अन्य विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा परचम फहरा रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी कॉलेज के होनहार छात्र रहे सीता राम पांचाल अभिनय क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है।
लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि आईआईएचएस में ऑनलाईन दाखिले की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाईन दाखिले के लिए आईआईएचएस की वेबसाईट आईआईएचएसकेयूके डाट इन पर लॉगइन कर सकते हैं।
विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटें
कुवि के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज में बीए सामान्य के लिए 280 सीटें, बीए वोकेशनल की 30, बीए ऑनर्स की 120, बीएससी नॉन मेडिकल की 320, बीएससी मेडिकल की 120, बीएससी होम साइंस 40, बीकॉम सामान्य 120, बीटीएम की 45, बीसीए की 40 सीटें दाखिले के लिए निर्धारित हैं। कुवि के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज में एमएससी इंजीनियरिंग फिजिक्स की 20 सीटें, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की 20, एमएससी ऑनर्स इकोनॉमिक्स की 20 सीटें निर्धारित है।
दाखिले की पहली सूची 7 सितम्बर को लगेगी
कुवि के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज में दाखिले की पहली सूची 7 सितम्बर को लगेगी वहीं फीस भुगतान की तिथि 10 सितंबर होगी। दाखिले की दूसरी सूची 14 सितम्बर को लगेगी व फीस भुगतान की तिथि 17 सितम्बर होगी। तीसरी सूची 21 को व फीस भुगतान 23 सितंबर तक करना होगा। आईआईएचएस में दाखिले की अंतिम सूची 1 अक्तूबर व फीस भुगतान 5 अक्तूबर तक करना होगा। आईआईएचएस में 24 सितंबर को रिक्त रहने वाली सीटों की सूची जारी की जाएगी। इसके पश्चात 26 सितंबर तक विद्यार्थी को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके पश्चात् एक अक्तूबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS