पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को मिला और समय

हरिभूमि न्यूज. जींद
महाविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन का समय बढ़ गया है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय विभाग द्वारा बुधवार शाम को वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने की जानकारी दी है। हालांकि इसमें यह साफ नहीं किया गया है कि आवेदन कब तक किए जाएंगें। ऐसे में जो विद्यार्थी दाखिला आवेदन नहीं कर पाए थे उनको और अधिक समय मिल गया है। पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा अंडर ग्रेजुएशन और आईटीआई में भी दाखिला प्रक्रिया पिछले एक महीन से चली हुई है। एमए हिंदी, एमए इंग्लिश, एमए 'योग्राफी, एमकॉम, एमएससी, पीजीडीसी समेत दूसरे कोर्स में दाखिले के लिए 17 अक्टूबर को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख थी और 18 तथा 19 अक्टूबर को ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी बंद कर दिया गया था लेकिन बुधवार को एडमिशन पोर्टल को फिर से ओपन किया गया है और अंतिम तारीख बढ़ाने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
रिक्त सीटों पर काउंसिलंग आज
जींद के राजकीय महिला महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए वीरवार को ओपन काउंसलिंग होगी। प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या राजेश्वरी कौशिक ने बताया कि बीकॉम में 62 सीटें, बीसीए में 12 सीटें, बीएससी नॉन मेडिकल में 37 सीटें, बीएससी मेडिकल में दो सीटें और बीकॉम ऑनर्स में आठ सीटें खाली बची हैं। दाखिले को लेकर नोडल इंचार्ज प्रियंका दलाल के अनुसार सुबह 9 बजे से 12 बजे तक फिजिकल काउंसलिंग होगी। फिजिकल काउंसलिंग में जितनी भी छात्राएं पहुंचेंगीं उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और मेरिट के आधार पर ही दाखिला होगा।
छात्रों को आवेदन करने का समय मिला
गौरतलब है कि जिले भर में आठ सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालय हैं और इनमें पीजी की 995 सीटें हैं। इन सीटों पर 6500 से 'यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जींद के राजकीय कॉलेज में विभिन्न संकायों की 220 सीटों पर सबसे 'यादा 773 आवेदन आए हैं। जींद के राजकीय महाविद्यालय में एमए हिंदी, इग्लिश, इकोनोमिक्स, पीजीडीसीए, एमकॉम के कोर्स उपलब्ध हैं तो नरवाना के सरकारी महाविद्यालय में एमए इंग्लिश और एमए पॉलिटिकल साइंस, सफीदों के सरकारी कॉलेज में एमए इंग्लिश, एमए हिंदी और एमकॉम के कोर्स उपलब्ध हैं। प्राइवेट कॉलेजों में एमए हिंदी, एमए इंग्लिश के अलावा एमससी फिजिक्सए एमकॉम और एमएससी मैथ के कोर्स भी उपलब्ध हैं। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या शीला दहिया ने बताया कि वीरवार को आवेदन की अंतिम तारीख का नोटिफिकेशन जारी होगा। जो विद्यार्थी अभी तक ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित थे वह अपने आवेदन कर सकते हैं। हायर एजुकेशन विभाग की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए अंतिम तारीख बढ़ाते हुए ऑनलाइन आवेदन करने का और मौका दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS