बसों को बाईपास से गुजारे जाने के विरोध में छात्रों ने जींद -उचाना मार्ग पर लगाया जाम

हरिभूमि न्यूज जींद
जींद बस अड्डा से सभी बसे बाईपास से निकाले जाने के विरोध में बुधवार सुबह छात्रों ने गांव खटकड़ के निकट जींद- नरवाना मार्ग पर जाम लगवा दिया।जाम लगाए छात्रों का कहना था की रोडवेज बसें न रुकने के कारण उन्हें अतिरिक्त किराया जींद आने के लिए देना पड़ेगा। जिससे उनकी पढ़ाई पर आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा। जाम लगने की सूचना मिलने पर उचाना थाना प्रभारी आत्माराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों की रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक से बातचीत करवाई। जिस पर छात्र जाम खोलने को राजी हो गए। लगभग आधा घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों ओर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गांव खटकड़ के छात्र बुधवार सुबह लामबंद होकर जींद-उचाना मार्ग पर आ गए और सड़क के बीचोबीच बैठकर जाम लगा दिया। जाम लगाए छात्रों का कहना था कि रोडवेज बसें बाईपास से गुजारी जा रही है। जिसके चलते उनके स्टॉपेज पर बसों को नहीं रोका जा रहा है। गांव खटकड़ और आसपास से सैकड़ों छात्र जींद में पढ़ाई करने के लिए आते हैं। जिसके चलते उन्हें 20 रुपए जाने के और 20 रुपए आने के ऑटो में अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। इससे उन पर पढ़ाई का आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। छात्रों ने मांग की कि सभी बसों को ग्रामीण स्टॉपेज पर रोका जाए। छात्रों के जाम लगाने की सूचना मिलने पर उचाना थाना प्रभारी आत्माराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों की रोडवेज महाप्रबंधक से बातचीत करवाई और आश्वासन दिया कि सभी बसों को ग्रामीण स्टॉपेज पर रुकवाया जाएगा। जिस पर सभी छात्रों को रोडवेज बस के माध्यम से बस अड्डा पर लाया गया। लगभग आधे घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
छात्राओं और ग्रामीणों से बातचीत करते उचाना थाना प्रभारी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS