डा.अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ अब सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगा

डा.अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ अब सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगा
X
अब अनुसूचित जाति एवं जन जाति, घुमंतु जाति व पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों के छात्रों को 10वीं कक्षा उपरांत छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

जींद के उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2022-23 के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों के छात्रों को भी शामिल कर डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना में संशोधन किया है।

डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना में अब अनुसूचित जाति एवं जन जाति, घुमंतु जाति व पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वगोंर् के छात्रों को 10वीं कक्षा उपरांत छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2022-23 के लिए चार लाख तक की पारिवारिक वार्षिक आय वाले पात्र विद्यार्थी एक दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। इन विद्यार्थियों को आठ हजार से 12 हजार रुपये तक की छात्रवृति प्रदान की जाती है। ऐसे पात्र विद्यार्थी अपना आवेदन सरल हरियाना.जीओवी.इन पर ऑनलाइन कर सकते है। इसके अलावा वेबसाइट हरियानाएससीबीसी.जीओवी.इन व दूरभाष नंबर 0172-2566219 तथा 2567009 पर संपर्क कर योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Tags

Next Story