राजपथ पर आजाद हिंद फौज की झांकी परेड का नेतृत्व करेंगे गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छात्र

राजपथ पर आजाद हिंद फौज की झांकी परेड का नेतृत्व करेंगे गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छात्र
X
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि इस झांकी का नेतृत्व हमारे विद्यार्थी करेंगे। उन्होंने दोनों स्वयंसेवकों को को बधाई दी।

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयंसेवक अमित कुमार तथा गंगा गौतम गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए। विवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार तथा कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने दोनों स्वयंसेवकों को को बधाई दी।

प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि इस झांकी का नेतृत्व हमारे विद्यार्थी करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अबकी बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जन्मदिवस पर नेताजी की आजाद हिंद फौज की झांकी भारत के आजाद होने के बाद पहली बार निकाली जाएगी। इस झांकी की परेड का मार्च पास्ट होगा, जिसका नेतृत्व गुजवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थी अमित कुमार तथा गंगा गौतम करेंगे।

Tags

Next Story