छात्रों का प्रदर्शन : शिक्षण संस्थानों ने वसूली है फीस, फिर कॉलेज व विश्वविद्यालय बंद क्यों

छात्रों का प्रदर्शन : शिक्षण संस्थानों ने वसूली है फीस, फिर कॉलेज व विश्वविद्यालय बंद क्यों
X
संयुक्त छात्र मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य छात्र नेता गुरमेल के नेतृत्व में रानी तालाब पर एकत्रित हुए और इसके बाद छात्रों ने लघु सचिवालय पहुंचकर पीएम, सीएम के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सीटीएम अमित कुमार को सौंपा।

हरिभूमि न्यूज : जींद

संयुक्त छात्र मोर्चा के आह्वान पर छात्रों ने कालेज तथा विश्वविद्यालय को कोरोना संक्रमण का हवाला देकर बंद करने के विरोध में प्रदर्शन किया। बाद में लघु सचिवालय पहुंचकर पीएम, सीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सीटीएम अमित कुमार को सौंपा।


संयुक्त छात्र मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य छात्र नेता गुरमेल के नेतृत्व में रानी तालाब पर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक गतिविधिया पूरी तरह से ठप पडी हुई है। जब भी परीक्षाएं नजदीक होती हैं तो संक्रमण का हवाला देकर उन्हें बंद कर दिया जाता है। जबकि राजनीतिक रैलियां, गोष्ठियां, विरोध प्रदर्शन, जनसभा लगातार होती रहती हैं। बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। बंद शिक्षण संस्थानों को किया गया है। शिक्षण संस्थानों में छात्रों से बकायदा फीस वसूली हुई हैं। छात्रावास को बंद किया गया है। ऑनलाइन कक्षाएं संचालन के आदेश दिए गए हैं। केवल 24 प्रतिशत छात्र छात्राओं के पास आनलाइन कक्षा लगाने के संसाधन हैं। शेष बचे छात्र संसाधनहीन है ऐसे हालात में आनलाइन कक्षाएं संभव नहीं है। उन्होंने मांग की कि कॉलेज तथा विश्वविद्यालय को खोला जाए। सभी सरकारी भर्तियोंं के लिए समय निर्धारित किया जाए। जिसके बाद छात्र प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन सीटीएम अमित कुमार को सौंपा।

Tags

Next Story