Ambedkar Scholarship : अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए विद्यार्थी 31 जनवरी तक करें आवेदन

Ambedkar Scholarship : अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए विद्यार्थी 31 जनवरी तक करें आवेदन
X
आवेदन करने वाले प्रार्थी की सभी संसाधनों से पारिवारिक आय 4 लाख रुपए सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग के पोर्टल www.saralharyana.gov.in या पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय पलवल से प्राप्त कर सकते हैं।

पलवल। डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृत्ति योजना-2022-23 के अंतर्गत छात्रवृति हेतू इस वर्ष उत्तीर्ण हुए दसवीं कक्षा के सभी वर्गों जैसे-अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) एवं अन्य सभी समुदाय के विद्यार्थी व बारहवीं तथा स्नातक की छात्रवृति हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी 2023 तक विभाग के पोर्टल पर www.saralharyana.gov.in पर छात्रवृति लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

डीसी नेहा सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की सभी संसाधनों से पारिवारिक आय 4 लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग के पोर्टल www.saralharyana.gov.in या पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय पलवल से प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय पलवल से संपर्क करें।

Tags

Next Story