छात्रों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का घेराव किया और सरकार का पुतला फूंका

छात्रों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का घेराव किया और सरकार का पुतला फूंका
X
विद्यार्थियों के अलग-अलग गुटों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को एक गुट द्वारा बरनाला रोड स्थित भूमण शाह चौक पर प्रदेश सरकार व विश्वविद्याल के कुलपति का पुतला फूंका गया।

सिरसा। विद्यार्थियों के अलग-अलग गुटों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को एक गुट द्वारा बरनाला रोड स्थित भूमण शाह चौक पर प्रदेश सरकार व विश्वविद्याल के कुलपति का पुतला फूंका गया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने मांगों के समर्थन में विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी की। वहीं दूसरा ग्रुप द्वारा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है। छात्रों के उग्र प्रदर्शन के चलते विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार देख रहे प्रो. राजकुमार सलार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों की मांगों का शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। विद्यार्थियों के प्रदर्शन के चलते सिविल लाइन थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों से बातचीत की।

छात्र नेता प्रवीण अत्री एवं शिक्षा चौधरी ने बताया कि आज यूनिवर्सिटी के खिलाफ सैकड़ों विद्यार्थी एकत्रित होकर वाइस चांसलर कार्यालय पहुंचे और विद्यार्थियों की समस्याओं पर संज्ञान लेने को कहा। वाइस चांसलर व रजिस्ट्रार विद्यार्थियों की बात सुनने की बजाय कार्यालय छोडक़र भागने लगे, लेकिन छात्र नेताओं के विरोध के कारण उन्हें छात्रों के बीच में आना पड़ा। छात्र नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वाइस चांसलर ने यूनिवर्सिटी के रिजल्ट में धांधली की है, जिसकी जांच की जानी चाहिए।

करीब 3 घंटे के प्रदर्शन के बाद विद्यार्थियों ने सरकार व कुलपति का पुतला फूंका। विद्यार्थियों ने चेताया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरे यूनिवर्सिटी कंैपस को घेरने का काम करेंगे, जिसका जिम्मेदार हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन व यूनिवर्सिटी प्रशासन होगा। इस मौके पर विशाल, केशव, मनदीप सोनी, संतलाल सैंडी, आजाद, सौरभ, राहुल, अनुज, प्रेमचंद, विजय अरोड़ा, हरजीत सिंह, सचिन फतेहाबाद, मोहित, वर्मा, प्रिया, पूजा, सुमन सहित बड़ी सं या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

ये हैं विद्यार्थियों की मांगें

यूनिवर्सिटी के रिजल्ट ब्रांच की जांच हो, जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट में भारी कमी है, उसको तुरंत प्रभाव से ठीक कर डीएमसी अभी जारी की जाए। जो अभी तक रिजल्ट रुके हुए हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से निकाला जाए, मर्सी चांस दिया जाए, ताकि विद्यार्थियों का विषय खराब ना हो, यूनिवर्सिटी के पार्किंग में चोरियों को रोकने के लिए कैमरे की व्यवस्था की जाए, आगामी 15 तारीख जो पेपर हो रहे हैं, उस डेट शीट को चेंज कर उसे आगे किया जाए।

Tags

Next Story