फतेहाबाद : जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं विद्यार्थी, दोपहर बाद बसें बढ़ाने की मांग

फतेहाबाद : जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं विद्यार्थी, दोपहर बाद बसें बढ़ाने की मांग
X
छात्र अपनी परेशानियां कई बार रोडवेज विभाग के समक्ष रख चुके हैं लेकिन विभाग है कि उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। विद्यार्थियों का कहना है कि शायद ये लापरवाह अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

फतेहाबाद/ जाखल। जाखल में आसपास के गांवों से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर यहां पहुंचते हैं। गांवों में बस सेवा कम होने के कारण आलम यह है कि छात्र बसों की छत पर तो खिड़कियों पर लटक कर सफर करने को मजबूर हैं। छात्र अपनी परेशानियां कई बार रोडवेज विभाग के समक्ष रख चुके हैं लेकिन विभाग है कि उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। विद्यार्थियों का कहना है कि शायद ये लापरवाह अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

एक तरफ सरकार लोगों के लिए अनेक प्रकार की ग्रामीण बस सेवाएं चलाकर लोगों को शहरों से जोड़ने का दावा करती है, परंतु धरातल पर यह सब योजनाएं पर्याप्त रूप से उतर नहीं रही है। इसका साफ उदाहरण जाखल बस स्टैंड पर चलने वाली सरकारी बस सेवा में लटक कर जाने वाले छात्र व छात्राओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। दोपहर के समय सरकारी रोडवेज की बस में यात्रियों व छात्र-छात्राओं को लटक कर अपने गंतव्य जाने हेतु मजबूरी में यात्रा करनी पड़ रही है। जाखल से रतिया वाया साधनवास, सिधानी, बबनपुर, चांदपुरा, नया गांव महामड़ा होकर जाने वाली सरकारी बस सेवा में सवार छात्र-छात्राओं ने दोपहर के समय इस रूट पर बस सेवा बढ़ाने की मांग की है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि वह हर रोज लगभग दोपहर 2 बजे के बाद पढ़ने के बाद सरकारी बस सेवा में चढ़कर गांव साधनवास, सिधानी, चांदपुरा को जाना पड़ता हैं, परंतु बस में बहुत 'यादा भीड़ होने के कारण उन्हें अधिकतर बस में खिड़की पर लटककर जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता है। छात्राओं ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि छात्र व छात्राओं सहित सवारी की अधिकता को देखते हुए इस समय सेवा के रूट को बढ़ाया जाना चाहिए।

क्या बोले रोडवेज जीएम

छात्र-छात्राओं को आ रही समस्या को लेकर मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही बच्चों व सवारी की संख्या को देखते हुए दोपहर समय बस की रुट सेवा को बढ़ाया जाएगा। - शेर सिंह, जीएम हरियाणा रोडवेज, फतेहाबाद

ये भी पढ़ें- अभिभावकों की डांड-फटकार भी सहन नहीं कर पा रहे बच्चे, पुलिस की भागदौड़ बढ़ा रहे

Tags

Next Story