पेयजल और कैंटिन की समस्या से खफा छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जड़ दिया ताला, जानें फिर क्या हुआ

हरिभूमि न्यूज : जींद
राजकीय केएम कॉलेज नरवाना में पिछले दो महीने से कैंटिन बंद होने तथा पेय जल की समस्या से खफा होकर छात्रों ने कॉलेज की गेट पर ताला जड़ दिया। छात्रों का कहना था कि कैंटिन बंद होने तथा पेय जल की समस्या के चलते भारी परेशानी का सामन करना पड रहा है। ताला जडने की सूचना पाकर कॉलेज स्टाफ मौके पर पहुंच गया और छात्रों को समझा बुझाकर ताला खुलवाया।
राजकीय केएम कॉलेज नरवाना के छात्रों को सोमवार को उस समय धैर्य जवाब दे गया, जब कॉलेज में पानी की किल्लत व अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। गुस्साए छात्र कॉलेज गेट पर आ गए और ताला जड दिया। छात्रों का कहना था कि भीषण गर्मी के चलते उन्हें पीने के पानी की समस्या का सामन करना पड रहा है। कॉलेज में वाटर कूलर खराब है। टंकियों की सफाई नहीं की गई है। मजबूरी में छात्रों को दुषित पानी पीना पड रहा है। कैंटिन पिछले दो माह से बंद पडी हुई है। मजबूरी में छात्रों को खाली पीरियड में चाय व लंच के लिए बाहर का रूख करना पड़ता है। छात्रों के बिफरने की सूचना पाकर उपप्राचार्य कृष्ण स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए और समस्या के समाधान का आश्वासन देकर छात्रों को शांत किया और गेट खुलवाया।
पीजीएसओ के कॉलेज अध्यक्ष गांव कान्हा खेडा निवासी छात्र अभिषेक ने बताया कि गर्मी लगातार भीषण होती जा रही है। स्वच्छ तथा ठंडे पानी की सुविधा कॉलेज में उपलब्ध नहीं है, कैंटिन भी बंद पडी हुई है। कॉलेज प्रशासन को समस्या को लेकर अवगत करवाया गया था लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते मजबूरी में गेट पर ताला जडना पडा। अब उन्हें 15 दिन के अंदर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। उपप्राचार्य कृष्ण ने बताया कि पानी की टंकियों की सफाई आज ही करवाई जा रही है। वाटर कूलर की भी रिपेयरिंग जल्द हो जाएगी, जिससे छात्रों को ठंडा तथा स्वच्छ पेय जल मिलेगा। कैंटिन खोलने की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है और जल्द ही कैंटिन की सुविधा छात्रों को मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS