ITI में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा

ITI में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा
X
आईटीआई में दाखिला (Admission In ITI) लेने के इच्छुक विद्यार्थी कहीं से भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में अगर विद्यार्थी के सामने किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह आईटीआई में जाकर संपर्क कर सकते हैं। आईटीआई में विद्यार्थियों (Students)की शंकाओं का समाधान करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Industrial Training Institute) में विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के लिए योजना तैयार की गई है। इसके लिए जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आईटीआई (ITI) में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी देने के लिए मुनादी करवाई जाएगी, वहीं शहरी क्षेत्र में भी लोगों को जागरुक किया जाएगा। अभियान के दौरान 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को आईटीआई में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी।

आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी कहीं से भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में अगर विद्यार्थी के सामने किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह आईटीआई में जाकर संपर्क कर सकते हैं। आईटीआई में विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया है। जिले की 13 आईटीआई में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सोनीपत आईटीआई में बैठक हुई। सोनीपत आईटीआई प्राचार्य विक्रम सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में विद्यार्थी संख्या बढ़ाने पर गहन मंथन किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जिले की सभी 13 राजकीय आईटीआई में सभी इंस्ट्रक्टर की ड्यूटी लगाई जाएगी कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत विद्यार्थियों व अभिभावकों से संपर्क कर आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया व इसके महत्व से अवगत कराए। इसके लिए शहर में प्रमुख मार्गों पर इससे संबंधित होर्डिंग भी लगाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए जागरुक हों।

कार्ययोजना तैयार की : जिले की सभी राजकीय आईटीआई में विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर आईटीआई में दाखिले के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया व इसके महत्व के बारे में बताया जाएगा। देखा गया है कि जागरुकता के अभाव में बहुत से बच्चे दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए इस बार जागरुकता अभियान शुरू करने की पहल की जा रही है। -विक्रम सिंह, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोनीपत

Tags

Next Story