कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : विद्यार्थियों को दाखिले से लेकर पढ़ाई तक की सभी जानकारी ऑनलाइन मिलेंगी

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : विद्यार्थियों को दाखिले से लेकर पढ़ाई तक की सभी जानकारी ऑनलाइन मिलेंगी
X
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने आईयूएमएस पोर्टल के एडमिशन मोड्यल का विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में उद्घाटन किया।

हरिभूमि न्यूज :कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय(Kurukshetra University) के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने आईयूएमएस पोर्टल के एडमिशन मोड्यल का विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि विश्वविद्यालय के दाखिला प्रक्रिया से लेकर विद्यार्थियों की अंकतालिका बनाने तक, कर्मचारियों व संस्थान के सभी रिकार्ड को, कार्यालय संबंधी कार्य, विद्यार्थियों की सभी जरूरी ऑनलाइन सेवाओं को, वित्त सम्बंधी सभी सेवाओं को, परीक्षा सम्बंधी सभी सेवाओं को सुचारू रूप से छात्रों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल एक अहम भूमिका अदा करेगा व समय की बचत के साथ-साथ कार्य में पारदर्शिता भी आएगी।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों में दाखिला प्रक्रिया आईयूएमएस पोर्टल से शुरू होगी। इस ऑनलाइन सिस्टम को बनाने के लिए रूसा नोडल आफिसर प्रो. मंजूला चौधरी, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, कोर्डिनेटर प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. इंचार्ज एडमिशन सेल प्रो. राजेन्द्र नाथ व उनकी टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। रूसा नोडल आफिसर प्रो. मंजूला चौधरी ने कहा कि 2019 से इस प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा था। इस सिस्टम के बनने से यूटीडी, आईआईएचएस, पीएचडी व विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे अन्य कोर्सों में दाखिला एक ही प्लेटफार्म पर होगा। इन सुविधाओं के आनलाइन होने से विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को अपने दाखिले से लेकर पढ़ाई पूरी होने तक की सभी जानकारी आनलाइन मिलेगी।

कोर्डिनेटर डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के 49 विभागों के 171 कोर्सों के दाखिलों को एक ही प्लेटफार्म पर एकीकृत किया गया है। इससे विद्यार्थी पोर्टल पर एक बार पंजीकृत करके विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन कर सकता है।

Tags

Next Story