ITI में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र रखें तैयारी, जल्द जारी होने वाला है शेडयूल

ITI में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र रखें तैयारी, जल्द जारी होने वाला है शेडयूल
X
दाखिला प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Jind News : सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र अपनी तैयारी कर लें। जल्द ही आईटीआई में दाखिलों को लेकर शेडयूल जारी किया जा सकता है। दाखिला प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा दाखिलों को लेकर जल्द ही वेबसाइट पर जानकारी उपलब करवाई जाएगी। दाखिलों के चरण के लिए मैरिट एवं सीट अलॉटमैंट जारी होने को लेकर सभी तरह की जानकारी विभागीय वैबसाइट पर उपलब्ध हों जाएंगी। इसी वजह से आईटीआई संस्थानों में दाखिला लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी वैबसाइट को बार-बार चैक करते रहें।

दाखिले के लिए परिवार पहचान पत्र और आधार नंबर जरूरी

जो भी विद्यार्थी आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं उनको सलाह दी जाती है कि समय रहते हुए जरूरी कागजातों का प्रबंध कर लें। जैसे फैमिली आईडी जिस में उनका नाम, उनके पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि वही हो जो उनकी 10वीं की मार्कशीट में है। फैमिली आईडी में ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है। मोबाइल नंबर वही चाहिए जो चालू हालात में हो ताकि ओटीपी आ सके। यह भी सलाह दी जाती है कि खुद की नई ई-मेल आईडी जो पहले किसी अन्य छात्र के दाखिला में रजिस्टर्ड न हो। इसके अलावा आपको 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट (अगर है), नया फोटो, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू) है तो, पिता मृत्यु अनाथ प्रमाण पत्र (अगर है तो) चरित्र प्रमाण पत्र, स्कॉलरशिप के लिए, बैंक खाता की कॉपी, इनकम सर्टिफिकेट, ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवाने के लिए एटीएम, फोन-पे, गूगल- पे की सुविधा अनिवार्य है। आईटीआई की ट्रेड से संबंधित जानकारी लेने के लिए छात्र अपने नजदीक किसी सरकारी आईटीआई या प्राइवेट आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।

आईटीआई में दाखिलों के लिए रहती है मारामारी

आईटीआई में दाखिलों के लिए हर बार मारामारी रहती है। जिला में कुल 25 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं। जिनमें जिला में नौ सरकारी आईटीआई तथा संस्थान हैं जबकि 16 प्राइवेट आईटीआई संस्थान हैं। सरकारी आईटीआई में सीटों की संख्या 2688 तो प्राइवेट में है 2556 है। ऐसे में कुल 5244 सीटों पर दाखिले के लिए छात्र आवेदन करेंगे। जिसके चलते मेरिट लिस्ट भी काफी ऊंची जाती है। इस बार जिले में 12वीं की परीक्षा में सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड में साढ़े 17 हजार से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। इसी तरह दसवीं कक्षा से भी 15 हजार से अधिक छात्र पाए हुए हैं। ऐसे में आईटीआई में दाखिले को लेकर भी मारामारी रहेगी।

दाखिले के लिए आवेदन करते हुए सावधानी बरतें छात्र : अनिल गोयल

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल अनिल गोयल ने बताया अभी फिलहाल मुख्यालय से आनलाइन आवेदन के लिए दाखिला तिथि का पत्र नहीं मिला है। जल्द ही जिलेभर की राजकीय और प्राइवेट आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, ऐसे में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को सावधानियां बरतने की जरूरत है ताकि बाद में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

Tags

Next Story