केस में नाम हटवाने की एवज में 50 हजार की रिश्वत लेता Sub Inspector गिरफ्तार

केस में नाम हटवाने की एवज में 50 हजार की रिश्वत लेता Sub Inspector गिरफ्तार
X
विजिलेंस टीम रेवाड़ी के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की अगुवाई में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एसडीओ जवाहर सिंह के नेतृत्व में टीम एसआई देवेंद्र सिंह को सिटी थाना में सोमवार शाम को गिरफ्तार किया।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

पुलिस विभाग की इकनोमिक्स सैल में कार्यरत एसआई देवेंद्र सिंह को सोमवार शाम सिटी थाना में रिश्वत के तौर पर 50 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा है। वह एक केस में नाम हटवाने की एवज में इस राशि का डिमांड कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम रेवाड़ी के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की अगुवाई में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एसडीओ जवाहर सिंह के नेतृत्व में टीम एसआई देवेंद्र सिंह को सिटी थाना में सोमवार शाम को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह एक केस में नाम हटवाने की एवज में शिकायतकर्ता राजपाल हुडिना से 50 हजार की डिमांड कर रहा था। समाचार लिखे जाने तक मीडिया से दूरी बनाकर विजिलेंस कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी।

Tags

Next Story