ड्यूटी के दौरान सडक़ हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत, पुलिस सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

ड्यूटी के दौरान सडक़ हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत, पुलिस सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
X
गांव जैतपुर निवासी रामअवतार यादव (58 वर्ष ) राजस्थान पुलिस में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के पद पर शाहपुरा कोटपुतली में यातायात की निगरानी पर थे।

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली

राजस्थान पुलिस में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान सडक़ दुर्घटना में हुई मौत के बाद उसके पैतृक गांव जैतपुर में शनिवार को पुलिस सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई। पुलिस के जवानों ने मातमी धुन बजा कर हवा में फायर कर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सब इंस्पेक्टर हुडिय़ा-जैतपुर की सरपंच अनिता मोहित के ससुर थे। गांव जैतपुर निवासी रामअवतार यादव (58 वर्ष ) राजस्थान पुलिस में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के पद पर शाहपुरा कोटपुतली में यातायात की निगरानी पर थे।

सब इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र सरपंच प्रतिनिधि मोहित ने मुखाग्नि दी। गांव में सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर पाकर गांव समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उस दौरान एक कार ने सब इंस्पेक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी तेज थी कि कर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सब इंस्पेक्टर रामअवतार अपने पैतृक गांव जैतपुर से शनिवार को अपने घर से शाहपुरा ड्यूटी पर गये थे। परिवार को यह नहीं मालूम था कि आज उनका अंतिम दिन होगा।

वह अपने पीछे पत्नी धनवंती, दो पुत्री व एक बेटा छोड़ कर इस दुनिया चले गये। भागुरू थाना के प्रभारी अतर सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर नरेश सिंह, मांढण थाना प्रभारी मुकेश यादव, महामंडलेश्वर रामेश्वरदास, एएसआई कृष्ण चंद शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष उमा शंकर, परतापुर सरपंच अर्जुन यादव, काठूवास सरपंच श्रीराम भोला, प्रदीप जनता सेना, इंद्रधवन यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags

Next Story