स्टेट क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर 40 हजार की रिश्वत लेता पकड़ा

हिसार। विजिलेंस टीम ने स्टेट क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर को केस से नाम बाहर निकालने की एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपित विरेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पंजाब के मानसा में रहने वाले धर्मपाल ने विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि जनवरी में पानीपत क्राइम ब्रांच ने जीएसटी फ्रॉड का एक मामला पकड़ा था। बाद में यह मामला सोनीपत क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार सोनीपत क्राइम ब्रांच ने बतौर गवाह बनाने के लिए उसे स्टेट क्राइम ब्रांच के हिसार लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में भेजा था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि स्टेट क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर विरेंद्र ने उसके बयान दर्ज करने की बजाय उसे ही आरोपित बना दिया और बाद में केस से बाहर निकालने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। इस पर उसने कहा कि उसके पास एक लाख रुपये नहीं है। शिकायतकर्ता के अनुसार सब इंस्पेक्टर ने कहा कि 50 हजार अभी दे दो और बाकी रकम बाद में दे देना। शिकायतकर्ता 40 हजार रुपये का प्रबंध करके मंगलवार को सब इंस्पेक्टर विरेद्र को देना आया था। धर्मवीर ने हिसार एसडीएम कार्यालय के बाहर एसआई विरेंद्र को 40 हजार रुपये की रिश्वत थमाई तो पहले से तैयार विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर धर्मबीर दहिया के नेतृत्व में एएसआई विरेंद्र, रमेश कुमार, हवलदार कुलदीप तथा पवन की टीम ने आरोपित को दबोचा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS